खीर गंगा घाट की बदलेगी लुक

By: May 17th, 2018 12:05 am

बैजनाथ —शिव मंदिर के चरणों में विनवा नदी के तट पर बने ऐतिहासिक खीर गंगा घाट जो गरीबों के लिए मिनी हरिद्वार से कम नहीं के सौंदर्यीकरण पर करोड़ों खर्च किए जाएंगे। इसी को लेकर आज क्षेत्र के विधायक मुलखराज प्रेमी ने उपमंडलाधिकारी (ना.) विकास शुक्ला के साथ उक्त स्थल का दौरा किया। इस मौके पर उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष विनय शर्मा, बैजनाथ भाजपा के मंडलाध्यक्ष कर्ण जम्वाल, मंडल प्रभारी तनु भारती, संजय सोनी, दलीप बहल, अनिल शर्मा, रोहित कौशल, राकेश नेगी मौजूद थे। मुलखराज प्रेमी ने कहा कि शीघ्र ही खीर गंगा घाट को विकसित किया जाए। यह एक ऐतिहासिक स्थल है। खीर गंगा घाट न केवल गरीब लोगों के लिए मिनी हरिद्वार है, बल्कि ऐतिहासिक शिव मंदिर में शिवरात्रि व सोमवार मेलों के दौरान इस खीर गंगा घाट पर पहले स्नान कर वहां से ले जाया जल शिवलिंग पर अर्पित करने का विशेष महत्त्व है। उन्होंने कहा कि इस घाट को विकसित करने के लिए वह वचनबद्ध है। अतः इसके लिए विशेष प्रोपोजल तैयार की जा रही है। यही नहीं, यहीं पर खाली पड़ी जगह पर मल्टी स्टोरी पार्किंग व पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए विशेष प्रोपोजल तैयार की जा रही है। इस पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाएंगे। श्री प्रेमी ने कहा कि प्रदेश के पर्यटन विभाग के सौजन्य से इस स्थान को विकसित कर आधुनिक लाइटों, बहुमंजिल भवनों का निर्माण किया जाएगा, ताकि बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को हर तरह की सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि इस बार मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। धन की व्यवस्था भी हो चुकी है। श्री प्रेमी ने कहा कि यही नहीं, शीघ्र ही तत्तवानी स्थित गर्म पानी के कुदरती चश्मे को भी विकसित किया जाएगा, ताकि बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों ऐतिहासिक शिव नगरी बैजनाथ के खीर गंगा घाट, तत्तवानी स्थित गर्म पानी के चश्मे, बिलिंग की टैंडम उड़ानों , वहीं धौलाधार में बसी बीड़ बिलिंग राजगूंधा व छोटा भंगाल घाटियों का आनंद ले सकें।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App