गोभी-मटर-टमाटर पर गिरे ओले

By: May 14th, 2018 12:05 am

कुल्लू  —देवभूमि कुल्लू में पिछले एक सप्ताह से मौसम की बेरुखी किसान-बागबानों पर भारी पड़ रही है। भारी बारिश और ओलावृष्टि होने से फसलें प्रभावित हो रही हैं। वहीं, अब तक तीस फीसदी से ज्यादा फसलों को नुकसान पहुंचा है। देवभूमि कुल्लू में ज्येष्ठ संक्रांति बेला पर कारकूनों के साथ-साथ अन्य हारियान, किसान-बागबान देवी-देवताओं के मंदिरों में आकर सबसे पहले ओलावृष्टि रोकने की अर्ज करेंगे।  देवभूमि के लोग अपने-अपने आराध्य देवी-देवताओं की शरण में जाकर एकत्रित होंगे और पूजा-अर्चना के बाद सबसे पहले यही फरियाद  करेंगे। बता दें कि  लगातार मौसम खराब होने से तंग आ चुके किसान-बागबान देवी-देवताओं की शरण में पहुंचने शुरू हो गए हैं और मौसम साफ रखने की कामनाएं कर रहे हैं। बता दें पिछले दिनों भी जिला कुल्लू में भारी बर्फबारी हुई और सेब, प्लम, नाशपाती को काफी नुकसान हो गया है। यही नहीं, गोभी, मटर और टमाटर पर गिरे ओलों से फसल तबाह हो गई है। बता दें कि एक तरफ सब्जीमंडी में गोभी के रेट बागबानों को सा रुपए से लेकर दस रुपए तक मिल रहे हैं। वहीं, खराब मौसम गोभी की फसल हो तबाह कर रहा है। बता दें कि इस बार अप्पर वैली, मणिकर्ण वैली में सेब की बंपर फसल है। बीते दिनों हुई ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है। वहीं, ओलावृष्टि से बची फसलों को बचाने के लिए किसान-बागबान देवी-देवताओं की शरण में जाकर फरियाद कर रहे हैं।  बता दें कि रविवार को दोपहर बाद अचानक फिर मौसम खराब हुआ और ऊंचे क्षेत्र में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि हुई। इससे भी फसलों को काफी नुकसान हुआ है। जिला कुल्लू के किसान-बागबान श्याम चंद, आलम चंद, रोशन लाल, रमेश कुमार, अमर चंद, विवेक, सोहन, राजकुमार, होतम राम, लाल चंद, नरोतम, कर्मचंद, ओम प्रकाश, झाबे राम का कहना है कि ओलावृष्टि होने से घाटियों में फसलें तबाह हो गई हैं।  उन्होंने बताया कि लगातार खराब हो रहा मौसम किसान-बागबान को डरा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार गोभी का रेट पहले ही गिर गया है। वहीं, दूसरी तरफ मौसम भी उनका साथ नहीं दे रहा है। मौसम खराब होने से गांव की सड़कें कीचड़ में तबदील हो रही है। ऐसे में मंडियों तक गोभी नहीं पहुंच पा रही है। जिससे किसानों की आर्थिकी कमजोर होती जा रही है। किसान-बागबानों ने सरकार से गुहार लगाई है कि ओलावृष्टि होने से तबाह हुई फसलों का नुकसान का मुआवजा मिले, जिससे किसान-बागबान अपने परिवारों का पालन पोषण कर सके। उन्होंने बताया कि जिला कुल्लू के लोग कृषि और बागबानी पर ही निर्भर रहते हैं।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App