गोलू पहलवान बने  नयनादेवी के सम्राट

By: May 19th, 2018 12:05 am

नयना देवी  – नयना देवी में मंदिर न्यास के स्टेडियम में तीन दिवसीय दिवसीय विशाल दंगल के दूसरे दिन लोगों ने खूब आनंद उठाया। दंगल में 11 हजार रुपए की माली पर मुख्य मुकाबला चंडीगढ़ गोलू पहलवान व मरगोड़ के गुरजीत के बीच हुआ। इसमें गोलू ने गुरजीत को चित करके खिताब अपने नाम किया। विजेता रहे पहलवान को 11 हजार रुपए देकर सम्मानित किया, वहीं उपविजेता पहलवान को भी इनामी राशि दी गई। दंगल में हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व यूपी के पहलवानों ने दांवपेंच लगाए। इस विशाल दंगल को सफल बनाने के लिए दंगल कमेटी नयनादेवी, पूरा पुजारी वर्ग, व्यापार मंडल व अन्य कर्मचारी ने अपना भरपूर सहयोग दे रहे हैं। इस तीन दिवसीय दंगल में में प्रमुख पहलवान भूपेंद्र अजनाला, विक्की चंडीगढ़, गन्नी होशियारपुर, विशाल नूरपुर, अभिनायक यूपी, सुनील जीरकपुर, पंकज राणा दिल्ली, प्रदीप चिक्का, पप्पू नयनादेवी सहित नामी पहलवानों ने कुश्ती का अपने जौहर दिखाकर हर दिल में अपनी जगह बना दी है। इस दंगल के संयोजक रामपाल ने बताया कि नयना देवी में इस तरह का दंगल पहली बार आयोजित किया जा रह रहा है तथा मां नयना देवी की कृपा रही तो अगले  वर्ष इससे भी बड़ा दंगल आयोजित किया जाएगा।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App