चक्करों से जल्द मिलेगा छुटकारा अब ऑनलाइन मिलेंगे एमएलए

By: May 22nd, 2018 12:05 am

कुल्लू – विभिन्न विभागों को प्रदेश विधानसभा की अत्याधुनिक ई-कांस्टीच्वेंसी मैनेजमेंट प्रणाली से जोड़ने के लिए सोमवार को कुल्लू के बचत भवन में विधानसभा सचिवालय की ओर से एक कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में उपमंडल स्तर के अधिकारियों ने भाग लिया। विधायक सुंदर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यशाला के दौरान विधानसभा के वरिष्ठ सूचना प्रौद्योगिकी निदेशक धर्मेश कुमार शर्मा ने अधिकारियों को कई महत्त्वपूर्ण जानकारियां दीं। विधायक सुंदर सिंह ने बताया कि अत्याधुनिक ई-कांस्टीच्वेंसी मैनेजमेंट प्रणाली को अपनाने वाला हिमाचल प्रदेश पहला राज्य बन गया है। पहले चरण में प्रदेश के 16 विधानसभा क्षेत्रों के लिए यह प्रणाली आरंभ की जा रही है। सभी विभागों को इस प्रणाली के तहत विधायक ऐप से जोड़कर जनसमस्याओं का त्वरित निपटारा किया जा सकेगा। सुंदर सिंह ने बताया कि ई-विधान के माध्यम से पेपरलैस कार्य प्रणाली को बढ़ावा दिया जा रहा है और विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों को बेहतर तरीके से संचालित करना ही इसका मुख्य उद्देश्य है।  विधायक ने बताया कि इस प्रणाली के तहत अब विधायक ऑनलाइन रहेंगे और उनकी ओर से विभागों को भेजे गए पत्र भी ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। विभिन्न जनसमस्याओं के समाधान के लिए विभागों की ओर से की गई कार्रवाई को भी ऑनलाइन अपलोड करना पड़ेगा। इससे विभागों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता व दक्षता आएगी तथा जनसमस्याओं का निपटारा जल्द हो सकेगा। इस अवसर पर विधानसभा के वरिष्ठ सूचना प्रौद्योगिकी निदेशक धर्मेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस प्रणाली का मुख्य उद्देश्य विधायकों और विभागीय अधिकारियों के माध्यम से आम लोगों की समस्याओं का निपटारा ऑनलाइन सिस्टम से करवाना है। उन्होंने सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि वे जनसमस्याओं का निपटारा ऑनलाइन सिस्टम से ही करने को प्राथमिकता प्रदान करें। इस मौके पर एसडीएम डा. अमित गुलेरिया ने विधायक और विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों का स्वागत किया तथा कार्यशाला के आयोजन के लिए धन्यवाद किया। कार्यशाला में सहायक आयुक्त सन्नी शर्मा और विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भी भाग लिया।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App