चार माह से पगार का इंतजार

By: May 6th, 2018 12:05 am

 डलहौजी —नगर परिषद डलहौजी के कर्मचारियों को पिछले चार माह से वेतन का भुगतान न होने से परिवार के गुजर- बसर में मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है। आर्थिक तंगहाली में गुजर बसर करने को मजबूर कर्मचारियों ने वेतन दिलवाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी और उपायुक्त चंबा को पत्र लिख कर समस्या के समाधान की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि अगर सात मई तक पेंडिंग वेतन का भुगतान न होने की सूरत में हड़ताल जैसा कड़ा कदम उठाते हुए चक्का जाम करने से भी गुरेज नहीं करेंगें, जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी। तिलक राज, बाबूराम, देसराज, कांशी राम, मदन लाल, गिरधारी लाल, ओम प्रकाश, अशोक कुमार, चैन लाल, कुंजलाल, देवराज, सुनील, केवल, आशा, काकूराम, इंद्रजीत, अशोक, रतन चंद व प्रमिला सहित अन्य नगर परिषद कर्मचारियों का   कहना है कि बिना वेतन से उनके घरों का गुजारा चलाना भी मुश्किल हो गया है। चार-चार महीने तक अगर उन्हें वेतन नहीं मिलेगा तो वो कैसे अपने परिवार का गुजारा कर पायेंगे। बिना वेतन काम करते हुए कर्मचारियों को पांचवां महीना शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि वेतन न मिलने से दुकानों से उधार में राशन लेकर घर चलाना पड़ रहा है। जल्द ही उन्हें वेतन नहीं मिला तो घर का खर्च चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उन्होनें बताया कि 62 कर्मचारियों का तीन महीने का वेतन जोड़कर 20 लाख से ज्यादा बनता है। उन्होंने बताया कि जब इस बारे में अधिकारियों से बात की जाती है तो वे पैसे न होने और विकासात्मक कार्य प्रभावित होने का रोना रो रहे हैं।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App