जंगल की आग बुझाते डिप्टी रेंजर की मौत, तीन जिंदा जले

By: May 30th, 2018 12:06 am

चुवाड़ी, आनी, जसवां, जोगिंद्रनगर— हिमाचल के जंगलों में भड़की आग ने मंगलवार को एक डिप्टी रेंजर की जान ले ली, जबकि तीन लोगों को जिंदा जला दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चंबा के भटियात उपमंडल की केंथली बीट में मंगलवार दोपहर बाद जंगल की आग को बुझाने में जुटे डिप्टी रेंजर का पांव फिसला और ढांक में गिरने से उनकी मौत हो गई। मृतक की पहचान अशोक कुमार वासी गांव पुखरी, जिला चंबा के तौर पर की गई है। मौके पर मौजूद सहयोगियों ने तुरंत इसकी सूचना विभाग के उच्चाधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही एसडीएम भटियात बच्चन सिंह पुलिस व वन विभाग की टीम के साथ घटनास्थल को रवाना हो गए। डीएफओ डलहौजी राकेश कटोच ने घटना की पुष्टि की है। शव का पोस्टमार्टम बुधवार को करवाया जाएगा। उधर, कुल्लू के आनी खंड की डिंगीधार पंचायत के ओड़ी गांव के समीप जंगल में सोमवार को लगी आग में झुलसी 46 वर्षीय रेगणु देवी ने मंगलवार को आईजीएमसी शिमला में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एसएचओ भाग सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव बुधवार को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। उधर, चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के साथ सटे कांगड़ा जिला के गांव कोटला पट्टी में भी जंगल की आग बुझाते हुए झुलसने से एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दूसरे को गंभीर अवस्था में टांडा रैफर कर दिया गया है। मृतक की पहचान सतवीर सिंह पुत्र अनूप सिंह निवासी पट्टी के रूप में हुई है। आग में झुलसने से सुरेंद्र कुमार पुत्र रामचंद भी गंभीर घायल हो गया है, जिसे टीएमसी रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, इसी तरह जोगिंद्रनगर उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत खड़ीहार में मंगलवार दोपहर खेतों की झाडि़यों में लगाई आग से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार खड़ीहार गांव की 74 वर्षीय महिला रोशनी देवी के खेतों के समीप मंगलवार दोपहर को अकेले काम कर रही थी। उधर, एसडीएम अमित मेहरा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि खेतों की झाडि़यों में लगाई आग में एक वयोवृद्ध झुलस गई और दम घुटने से उसकी मौत हो गई।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App