जंगल में आग लगाते एक धरा

By: May 31st, 2018 12:05 am

 अंब —सिदद चलेहड़ के जंगल में पौधारोपण कर बच्चों की तरह बड़े किए गए पौधों को जलता देख विभाग के कर्मचारी भी खासे परेशान है। विभाग के करीब 35 कर्मचारी दिन-रात कड़ी मेहनत कर जंगल में लगी आग को काबू करने की कोशिश में जुटे हुए है। यहीं नहीं विभाग ने मंगलवार को अमलैहड़ के जंगल में आग लगाते एक व्यक्ति को रंगे हाथों दबोच उसके खिलाफ अंब थाना में शिकायत भी दर्ज करवाई है। पिछले तीन दिनों से सिदद चलेहड़ के जंगल में भयंकर आग लगी हुई है। उक्त आगजनी की घटनाओं से सैकड़ों विभिन्न प्रजाति के पेड़ पौधे जल चुके है। समाजसेवी सुमनेश शर्मा ने बताया कि विभागीय कर्मचारी मंगलवार देर रात तक जंगल में जान जोखिम में डालकर आग को बुझाने में लगे हुए थे। उन्होंने बताया कि विभगा के कर्मचारी कर्त्तव्य निष्ठा से अपने कार्य को अंजाम देकर दिन-रात जंगल में रह रहे है। उल्लेखनीय है कि क्षेत्रवासी पशुचारा के उद्देश्य से अपनी निजी भूमि में काटी गई घासनी को जैसे ही आग लगा रहे है तो आग बेकाबू होकर जंगलों की तरफ फैलती जा रही है। डिप्टी रेंजर भरवाईं बीएस ठाकुर ने बताया कि आग लगाने के आरोप में एक एक व्यक्ति के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई है। उन्होंने लोगों से आग न लगाने का भी अनुरोध किया है। डीएसपी मनोज जम्बाल ने बताया कि आग लगाने के आरोप में वन विभाग की शिकायत पर एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App