जगतसुख सड़क धंसी

By: May 9th, 2018 12:05 am

भू-स्खलन बना कारण, प्रशासन ने गाडि़यों की आवाजाही पर लगाई रोक  

मनाली – जगतसुख में एक बार फिर सड़क धंस जाने से यातायात प्रभावित हो गया है। मनाली के लिए इन दिनों महत्त्वपूर्ण साबित होने वाले इस रास्ते के बंद हो जाने से सारा ट्रैफिक अब राइट बैंक पर आ गया है। जगतसुख के समीप धंसी सड़क ने लोगों को भी डरा कर रख दिया है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच जहां सड़क पर गाडि़यों की आवाजाही बंद करवाई, वहीं सड़क पर डंगे का काम भी जल्द शुरू करवाने की बात कही है। यही नहीं, इस सड़क पर बने जगतसुख पुल भी इसकी जद में आ गया है। लगातार हो रहे भू-स्खलन ने जहां सड़क को अपनी चपेट में ले लिया है, वहीं अब जगतसुख पुल के गिरने का खतरा भी बन गया है। उक्त क्षेत्र में लगातार हो रहे भू-स्खलन को देखते हुए अप्रैल माह में भी प्रशासन ने सड़क पर वाहनों की आवाजाही को बंद किया था, लेकिन मई माह में एक बार फिर भू-स्खलन होने से हालात फिर वैसे ही बन गए हैं। उधर, एसडीएम मनाली रमन घरसंगी का कहना है कि प्रशासन ने फिल हाल उक्त सड़क पर वाहनों की आवाजाही को रोक दिया है। उन्होंने बताया संबंधित विभाग के अधिकारियों को उक्त सड़क को जल्द से जल्द ठीक करने को भी कहा गया है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App