जछणी हादसा… परिजनों को सौंपी लाशें

By: May 22nd, 2018 12:07 am

गंभीर रूप से घायल ड्राइवर पीजीआई रैफर, दस घायलों का कुल्लू अस्पताल में चल रहा इलाज

कुल्लू  – जिला कुल्लू के जछणी-लहाशनी मार्ग पर हादसे का शिकार हुए मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। सोमवार को पांचों शवों को परिजनों को सौंप दिया है, जबकि गंभीर रूप से घायल चालक सन्नी को पीजीआई रैफर कर दिया है। वहीं, दस घायलों का उपचार क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में चल रहा है। एसडीएम कुल्लू अमित गुलेरिया ने बताया कि घायलों को दस-दस हजार और मृतकों के परिजनों को 20-20 हजार रुपए प्रशासन की ओर से जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि घायलों का उपचार क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में चल रहा है। उन्होंने बताया इस हादसे में मृतकों में 37 वर्षीय विशन दास पुत्र बाला राम हुरण, 40 वर्षीय विद्या देवी पत्नी बुद्धि सिंह नरोगी, 63 वर्षीय उत्तम चंद पुत्र डुगलू राम जीया, 16 वर्षीय विक्कू देवी पुत्री हरि बागावाई सहित एक वर्षीय मासूम रिया देवी शामिल है। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच में जुटी है।

हादसे से गमगीन देवभूमि

देवभूमि कुल्लू जछणी हादसे से रोई। जहां परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूटा। वहीं, जिला के लोग भी हादसे की सूचना मिलते गमगीन हो गए। वहीं, लहाशणी का कथियाची मेला का मौहल भी हादसे की सूचना मिलते ही बदल गया।

कुल्लू शवगृह में पोस्टमार्टम

बता दें कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के शव गृह में सोमवार को छह शवों का पोस्टमार्टम हुआ, जिसमें पांच  लोगों की जछणी सड़क हादसे में मौत हो गई थी, जबकि एक युवक की पतलीकूहल के समीप ब्यास नदी में डूब जाने से मौत हो गई थी।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App