जनमत कार्यक्रम से हल होंगी समस्याएं

By: May 24th, 2018 12:05 am

ऊना —प्रदेश सरकार आम लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए महत्त्वकांक्षी जनमंच कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रही है। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रत्येक माह के पहले रविवार को जिला की एक विधानसभा क्षेत्र में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसके तहत संबंधित क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का त्वरित निपटारा सुनिश्चित बनाया जाएगा। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत जिला ऊना का पहला जनमंच कार्यक्रम तीन जून को प्रातः 10 बजे ऊना स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह परिसर में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपन सिंह परमार करेंगे।  कार्यक्रम को सफल बनाने तथा सभी विभागों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित बनाने के दृष्टिगत बुधवार को उपायुक्त ऊना राकेश कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि जनमंच सरकार का एक अहम कार्यक्रम है, जिसके माध्यम से समाज के आम लोगों की समस्याओं का जल्द व बेहतर समाधान सुनिश्चित बनाना है। उपायुक्त ने कहा कि तीन जून को निर्धारित जनमंच कार्यक्रम के दौरान ऊना विधानसभा क्षेत्र की दस पंचायतों जिनमें अरनियाला अपर, अरनियाला लोअर, मलाहत, रामपुर, कुठारखुर्द, कुठारकलां, सुनेरा, लालसिंगी, टब्बा तथा जनकौर शामिल हैं का चयन किया गया है। जहां पर सरकार की प्रमुख योजनाओं का शत-प्रतिशत कार्यान्वयन सुनिश्चित बनाना है। उन्होंने सभी अधिकारियों से कार्यक्रम की सफलता के लिए विभागीय स्तर पर भी व्यापक प्रचार-प्रसार पर बल दिया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस कार्यक्रम के माध्यम से लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वे अपनी शिकायतों को संबंधित विभागों के पास जमा करवा सकते हैं तथा अधिकारी इनका त्वरित निपटारा सुनिश्चित बनाएंगे तथा जो मामले रह जाएंगे उनका जनमंच कार्यक्रम के दौरान निवारण किया जाएगा। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त कृतिका कुलहरी, एसडीएम विनय मोदी, सहायक आयुक्त एसके पराशर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App