जमा नहीं हुई ऑनलाइन फीस

By: May 1st, 2018 12:01 am

पीजी प्रवेश के लिए आवेदन के बाद कुछ छात्रों की पेमेंट लटकी

 शिमला— हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2018-19 के लिए पीजी कोर्सेज के प्रवेश के लिए मंगलवार को आवेदन की अंतिम तिथि है। विश्वविद्यालय द्वारा तैयार किए गए शैक्षणिक शेड्यूल के आधार पर पहली मई पीजी प्रवेश में आवेदन की अंतिम तिथि रखी गई है। अभी तक विश्वविद्यालय के पास हजारों की संख्या में आवेदन पीजी प्रवेश के लिए आ चुके हैं। बावजूद इसके विवि प्रवेश की तिथि को आगे बढ़ाने का फैसला ले सकता है। अभी विश्वविद्यारलय के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से जिन छात्रों ने प्रवेश के लिए आवेदन किया है, उनमें से कुछ छात्र ऐसे हैं, जिनकी ऑनलाइन फीस पेमेंट नहीं हो पाई है। ऐसे में इन छात्रों और जो छात्र प्रवेश का मौका चूक गए हैं, उनके लिए प्रवेश की तिथि एचपीयू आगे बढ़ा सकती है। एचपीयू पिछले सत्र से ही पीजी प्रवेश की प्रक्रिया ऑनलाइन करवा रहा है। छात्र ऑनलाइन फार्म भरने के साथ ही पीजी प्रवेश की फीस भी छात्र ई-पेमेंट के माध्यम से ही जमा करवा रहे हैं।

इन विषयों के लिए प्रवेश प्रक्रिया

एचपीयू में पीजी प्रवेश की प्रक्रिया एमएससी मैथ्स, जूलॉजी, एलएलबी, एमएससी फिजिक्स, बॉटनी, केमिस्ट्री, एमए ग्रामीण विकास, एमए योग, एम कॉम, एमए विजुअल आर्ट्स, एमए सॉइकोलॉजी, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र, हिंदी, सोशल वर्क, एमएमसी, एमएबीई, एमए संस्कृत, एमए समाज शास्त्र, एमए शारीरिक शिक्षा, एमए इतिहास, पीजीडीएमसी और एमए ट्रांसलेशन जैसे कुल करीब 26 कोर्सेज के लिए प्रवेश प्रक्रिया करवाई जा रही है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App