जल्द निपटाएं अधूरे गोसदनों का काम

By: May 30th, 2018 12:05 am

ऊना – उपायुक्त ऊना राकेश कुमार प्रजापति ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अधूरे गौसदनों का निर्माण कार्य जल्द पूरा कर इन्हें शुरू किया जाए। जिन गौसदनों के संचालन के लिए समितियां गठित नहीं हुई है उन्हें भी जल्द गठित किया जाए। उपायुक्त मंगलवार को गौसदन को लेकर गठित समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जो गौसदन चल रहे हैं उन्हें गौबर व गौमूत्र से तैयार होने वाली प्राकृतिक खाद इत्यादि विभिन्न व्यावसायिक गतिविधियों से जोड़ने पर बल दिया ताकि इन्हें आर्थिक तौर पर भी मजबूत बनाया जा सके। उन्होने कहा कि गौसदनों के निर्माण के पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाई गई है तथा जरूरत अनुसार अधिक धन की आवश्यकता का मामला संबंधित विभागीय अधिकारियों को उपलब्ध करवाएं ताकि अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध करवाई जा सके। उपायुक्त ने बताया कि जिला में कुल 25 गौशालाओं का निर्माण किया जा रहा है जिनमें से 21 का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जबकि सात क्रियाशील हो चुकी हैं तथा 14 अन्य भी जल्द क्रियाशील हो जाएंगी। उन्होने बताया कि चार गौशालाओं को निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है जिन्हें संबंधित खंड के अधिकारी जल्द से जल्द पूरा करें। बैठक में एडीसी कृतिका कुलहरी, डीएफओ यशुदीप सिंह, एसडीएम सुनील वर्मा, गौरव चौधरी, विनय मोदी, उपनिदेशक पशु पालन मनोज कुमार, जिला पंचायत अधिकारी रमण शर्मा, जिला के खंड विकास अधिकारियों सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। डीसी ने बताया कि कोटला कलां लोअर, जनकौर, बटूही, बसाल अप्पर, मुच्छाली, सलोह तथा रिपोह मिंसरा गौशालाओं ने कार्य शुरू कर दिया है तथा इनमें लगभग 400 गौवंश को आश्रय दिया है। उन्होंने बताया कि 17 गौशालाओं के संचालन के लिए सोसाइटी गठित कर ली गई हैं। उन्होने अधिकारियों को शेष बची गौशालाओं के लिए भी सोसाइटी का जल्द गठन करने के निर्देश दिए।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App