जल्द शुरू होगा हेलिपैड का काम

By: May 15th, 2018 12:05 am

 मंडी —मंडी शहर के साथ लगते कांगणी में प्रशासन शीघ्र ही हेलिपैड का निर्माण कार्य शुरू करवा देगा। वहीं पर्यटन को बढ़ावा देने व नई पहल के लिए प्रशासन ने लारजी डैम में वाटर स्पोर्ट्स की संभावनाओं को भी तलाशना शुरू कर दिया है। आने वाले समय में यहां पर इस तरह के आयोजन पर्यटकों को मिलेंगे। यह जानकारी उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान दी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग घट्टा से मंडी और सलापड़ से बजौरा तक किन्हीं दो दो निर्धारित स्थानों का चयन किया जाए जहां पर्यटकों को एक छत के नीचे पार्किंग, शौचालय, खानपान ग्रामीण हाट इत्यादि सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि मंडी शहर में गाडि़यों की पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित किए गए हैं और आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त स्थान भी चिन्हित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि परिधि गृह के समीप पार्किंग के लिए स्थान विकसित किया जा रहा है। सुकोडी और बाइपास सुकेती का तटीकरण किया जा रहा है तथा कांगनी में संस्कृति भवन का काम आरंभ कर दिया गया है, जिसका धरातल  का निर्माण शिवरात्रि-2019 से पहले पूर्ण कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि खुले में घूमने वाले पशुओं की रोकथाम के लिए जिला में 15 गोसदन चलाए जा रहे  हैं।  इसके अतिरिक्त अन्य स्थानों पर भी गोसदन स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे हैैं।  उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं और इस सप्ताह लगभग 35 आवारा पशुओं को पकड़ कर मैगल, नेरढांगू और सुंदरनगर में रखा गया है। उन्होंने कहा कि मंडी में 109 आवारा कुत्तों की नसबंदी कर दी गई है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि रेहड़ी- फड़ी के लिए शहर में सुनिश्चित स्थान चिन्हित किए जा रहे हैं ।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App