जैंशाला के सोबली में मकान राख

By: May 4th, 2018 12:07 am

सुबह दस बजे भड़की लपटें, घंटे भर में स्वाह हो गया लकड़ी से बना घर

पंडोह – उपमंडल थुनाग के अंतर्गत ग्राम पंचायत जैंशाला के गांव सोबली में गुरुवार सुबह दस बजे अचानक आग लगने से पूरा मकान जलकर राख हो गया।  आग सुबह उस वक्त लगी, जब घर में परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। ग्राम पंचायत जैंशाला के प्रधान कौल राम ने बताया कि आग सुबह दस बजे के करीब लगी। मकान लकड़ी से निर्मित होने के कारण एक घ्ांटे के भीतर जलकर खाक हो गया, वहीं उन्होंने बताया कि इस मकान में पूर्ण चंद पुत्र भुरूराम अपने चार बेटों के साथ रहता था। जब सुबह आग लगी उस समय पूर्ण चंद अपनी पत्नी के साथ किसी कार्य से थुनाग गया था। घर में उनका एक छोटा बच्चा ही मौजूद था। स्थानीय ग्रामीणों में दुनी चंद,रीतू  राम, चौधरी राम, नरेंद्र कुमार, भुमा देबी, छमा देवी, नरपत राम, टेक चंद, लाल सिंह आदि ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि पूरा मकान जलकर राख हो गया। जंजैहली पुलिस की ओर से एएसआई मोहन जोशी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। प्रशासन की ओर से तहसीलदार थुनाग शमशेर सिंह ने बताया कि प्रभावित परिवार को दस हजार रुपए फौरी राहत प्रदान की गई है। इसके अलावा भी प्रभावित परिवार की हरसंभव सहायता की जाएगी।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App