जोगिंद्रनगर में पानी को त्राहि-त्राहि

By: May 31st, 2018 12:05 am

जोगिंद्रनगर —भीषण गर्मी और मौसम की  बेरूखी के कारण जहां पेयजल  समया विकराल रूप धरण करती  जा हरी है, वहीं पर उपमंडल  जोगिंद्रनगर के कुछ क्षेत्र में  भी पानी के लिए त्राहि-त्राहि  मचनी शुरू हो गई है। आलम यह है कि जिन बावडि़यों में ग्रामीण अपने पालतू मवेशियों को  पानी पिलाते थे, अब उन्ही बावड़ीयों से पीने के पानी को भरने के लिए मजबूर हैं, जिससे क्षेत्र में महामारी फैलने की भी आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता । क्षेत्र में अनेक स्थानों पर बावड़ीयों के इर्द-गिरद पानी भरने के लिए लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। जोगिंद्रनगर उपमंडल  की ग्राम पंचायत गुम्मा के पटयूड़, अपर पटयूड़ और काहीधार गांवों में इन दिनों पेयजल को लेकर मारा मारी चल रही है। सूखे से जूझते गांवों के लोगों को मवेशियों की बावड़ी में भी पानी भरने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। स्थानीय ग्रामीणों शांता, कमलेश कुमारी, मीरा, कृष्णा, अनिता देवी, सलोचना, सुमित्रा देवी, रजनी देवी, शुकंतला, निर्मला, मंजु, बिमला, रीता, मनसा देवी, रोशनी, कमला देवी, दुर्गा, सरला, अंजु देवी, सुभाष और मस्तराम ने कहा कि लगभग एक माह से ज्यादा समय से उनके गांव में पानी की एक बूंद तक नहीं है और पेयजल संकट यहां पर विकराल रूप ले चुका है। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी के चलते यह बावड़ी भी अब सूखने के कगार पर है। आरोप है कि विभाग ने यहां पर न तो कोई हैंडपंप नहीं लगाए हैं और न ही कोई उनकी सुध ले रहा है, जिस कारण यहां की जनता को अपने विधायक, सरकार और प्रशासन के खिलाफ आक्रोष है।  उन्होंने सरकार और विभाग को चेताया है कि यदि उन्होंने इस समस्या बारे उचित कदम नहीं उठाए तो ग्रामीण  विभाग कार्यालय समक्ष खाली बरतन लेकर सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन  करेंगे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App