टंग-तंगरोटी-टिकरी-जमूला में गहराया पानी का संकट

By: May 15th, 2018 12:05 am

 योल —पानी की व्यवस्था क्या बदली, गांव टंग,  अंद्राड़ , टिकरी, उथड़ाग्रां, बलेहड़, जमूला व तंगरोटी के हजारों बाशिंदे पानी की एक-एक बूंद को तरस रहे हैं।  टंग के पूर्व प्रधान सुरेंद्र राणा ने बताया कि जब से टंग  नरवाणा व सेराथाना की पानी की व्यवस्था अलग-अलग हुई है , तब से यहां के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । कभी-कभी बिना समय के एक बार ही पानी आ पाता है। लोगों को हैंडपंप के पानी से गुजारा करना पड़ रहा है। इक्कू खड्ड का पानी जो बड़े-बड़े टैकों में डाल कर सप्लाई किया जाता था उसे रिपेयर के लिए खाली किया गया था। उसमें अभी तक पानी की सप्लाई सुचारू नहीं हो पा रही है । टंग निवासी मशां शर्मा ने बताया कि टिकरी रोड स्थित टंग निवासी  पिछले डेढ़ महीने से बावढ़ी का पानी लाकर गुजारा कर रहें हैं । पशुओं को कूहलों का पानी पिला रहे हैं। पहले दो समय पानी आता था, अब एक बार नामात्र ही आता है । वहीं, आईपीएच विभाग के एसडीओ विपन कुमार ने बताया कि पानी को लेकर ऐसी कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है ।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App