टीचर्ज बताओ…क्यों कम रहा रिजल्ट

By: May 8th, 2018 12:05 am

ब्वाय स्कूल में बैठक के दौरान विधायक नरेंद्र ठाकुर ने दागे सवाल

हमीरपुर  – जिला मुख्यालय का रिजल्ट खराब रहने पर स्कूल स्टाफ व शिक्षा विभाग के अधिकारियों की स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर ने क्लास लगाई। स्कूल का रिजल्ट कैसे खराब रहा, इसके बारे में भी जांच की गई। अध्यापकों को स्कूल का रिजल्ट सुधारने के निर्देश दिए गए। स्कूलों का रिजल्ट अच्छा होगा, तो छात्रों की संख्या में अपने आप इजाफा होगा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर में सोमवार को छुट्टी के बाद स्कूल स्टाफ व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ खराब रिजल्ट को लेकर बैठक आयोजित की गई। इसमें स्कूल स्टाफ से खराब रिजल्ट के कारण पूछे गए, क्योंकि स्कूल का दसवीं का रिजल्ट 20 फीसदी से कम और बारहवीं का 30 फीसदी से कम रहा है। कोई भी अध्यापक विधायक नरेंद्र ठाकुर को इसका संतुष्ट जवाब नहीं दे पाए। सभी अध्यापक मुद्दों से भटकते नजर आए। स्कूल में अध्यापकों की कोई कमी नहीं है। छात्रों को बैठने के लिए पर्याप्त सुविधाएं हैं। स्कूल में छात्रों को स्मार्ट कक्षाओं में पढ़ाया जा रहा है। फिर भी स्कूल का रिजल्ट खराब कैसे हुआ, इसकी जांच की जाएगी। इसके अलावा अध्यापकों को स्कूल टाइम में राजनीति से परहेज करने के भी निर्देश भी दिए गए। इंस्पेक्शन सेल किस तरह से काम कर रहा है, इसके बारे में भी विस्तार से पूछताछ की गई। इसके अलावा कार्यकारी प्रिंसीपल व अध्यापक मारपीट मामले में भी जांच के आदेश दिए, ताकि शिक्षा विभाग में इस तरह की घटना दोबारा ने घट सके। विधायक नरेंद्र ठाकुर ने शिक्षा उपनिदेशक उच्चतर सोमदत्त सांख्यान से जिला में 25 फीसदी से कम रिजल्ट देने वाले स्कूलों और अध्यापकों का भी ब्यौरा मांगा है, ताकि ऐसे अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाही की जा सके। इस दौरान शिक्षा उपनिदेशक उच्चतर सोमदत्त सांख्यान, इंस्पेक् शन सेल से अजय पटियाल, स्थानीय प्रधानाचार्य मंजु ठाकुर सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App