टुहेरी का 10 हेक्टेयर जंगल जलकर राख

By: May 22nd, 2018 12:07 am

संगड़ाह – उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव टुहेरी के जंगल में रविवार सायं लगी आग को बुझाने अथवा देखने सोमवार देर शाम तक वन विभाग का कोई भी कर्मी नहीं पहुंचा। हालांकि स्थानीय लोग गांव की ओर बढ़ रही आग को बुझाने के लिए भरसक प्रयास कर रहे थे। आग बुझाने में लगे ग्रामीण परमानंद, श्याम चंद, विनोद, कपिल, विमला देवी व लक्ष्मी चंद आदि ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में करीब 10 हेक्टेयर जंगल जलकर राख हो चुका है। खबर लिखे जाने तक आग टुहेरी के जंगल के बान, बुरास व देवदार के लाखों पेड़-पौधों व जीव-जंतुओं को जलाने के बाद साथ लगते गांव सैंज के जंगल तक पहुंच चुकी थी। गौरतलब है कि उपमंडल संगड़ाह में कहीं भी फायर स्टेशन अथवा सरकारी स्तर पर आग बुझाने की व्यवस्था न होने के चलते लोगों को या तो स्वयं आग बुझानी पड़ती है या फिर संपत्ति समाप्त होने के बाद आग स्वयं बुझती है। पिछले दशक तक हालांकि वन विभाग द्वारा क्षेत्र में फायर वाचर नियुक्त किए जाते थे, मगर अब केवल जंगलों को आग से बचाने के प्रति सतर्कता के दावे किए जाते हैं। ग्रामीणों ने एक भी वन कर्मी के घटनास्थल पर न आने के लिए विभाग के प्रति रोष जताया। वन विभाग के डिप्टी रेंजर संगड़ाह राजेंद्र सिंह ने बताया कि वह छुट्टी पर हैं। वन मंडल अधिकारी रेणुकाजी संजीव राणा ने कहा कि संबंधित कर्मियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आग की चपेट में आया टुहेरी का जंगल लोगों की निजी संपत्ति है। उन्होंने कहा कि जलते जंगल में अपने एक-दो कर्मी को भेजकर वह उनकी जान खतरे में नहीं डाल सकते, क्योंकि आग बुझाने के लिए पर्याप्त साधनों की जरूरत रहती है। एसडीएम संगड़ाह राजेश धीमान के अनुसार उन्होंने स्थानीय वन कर्मियों से टुहेरी के जंगल में लगी आग संबंधित जानकारी अथवा रिपोर्ट मांगी है तथा आग गांव तक न पहुंचे ऐसे उपाय किए जाने चाहिए।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App