टूरिस्ट सीजन… सड़कों के बुरे हाल

By: May 15th, 2018 12:05 am

 भुंतर —जिला कुल्लू के भुंतर में स्थित पोस्ट आफिस चौक के पास सड़क की खस्ताहालत स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को भी परेशान कर रही है। लिहाजा, लोगों ने इसका समाधान मांगा है। स्थानीय कारोबारियों और दुकानदारों ने बताया कि कई माह से यहां पर सड़क को ठीक करने की मांग की जा रही है। जिला में समर टूरिस्ट सीजन चरम पर है और हर रोज हजारों सैलानी यहां से होकर कुल्लू-मनाली और मणिकर्ण की वादियों में पहुंच रहे हैं, लेकिन यहां पर खराब सड़क होने के कारण सैलानियों को परेशानी हो रही है। होटल संचालकों के अनुसार उक्त स्थान के पास हर रोज वोल्वो और एसी बसें खड़ी की जाती हैं तथा कुल्लू से वापस लौटने वाले सभी सैलानी यहां पर बस में सवार होते हैं, लेकिन खराब सड़क के कारण उन्हें दिक्कतें पेश आती हैं। वहीं, इसके कारण सैलानियों के मन में जिला की खराब छवि भी बन रही है। खराब सड़क होने के कारण यहां पर सबसे ज्यादा जाम भी लग रहा है। दुकानदारों और स्थानीय कारोबारियों ने लोनिवि और जिला प्रशासन से मांग की है कि उक्त स्थान पर टायरिंग का काम किया जाए और इसकी मरम्मत कर इसे दुरुस्त किया जाएगा। उधर, भुंतर के पीडब्ल्यूडी के उपमंडलाधिकारी एसके धीमान ने बताया कि भुंतर मेन बाजार की खराब सड़क की मरम्मत के कार्य को विभाग से मंजूरी मिली है और इसी के तहत उक्त स्थान पर भी मरम्मत कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही इसका कार्य आरंभ कर दिया जाएगा, ताकि लेगों को राहत मिल सके।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App