टेंडर की डुबकी से स्विमिंग पूल खाली 

By: May 24th, 2018 12:10 am

ऊना —ऊना मुख्यालय पर खेल विभाग की ओर से इंदिरा स्टेडियम में स्थापित किए गए स्विमिंग पूल में अभी तक डुबकी नहीं लग पाई है। खेल विभाग की यह प्रक्रिया अभी भी टेंडर प्रक्रिया में ही उलझी हुई है। लाखों रुपए की राशि खर्च होने के बाद स्थानीय लोगों को इसका कोई भी लाभ नहीं मिल रहा है। पिछले साल की तरह इस साल भी स्विमिंग पूल शुरू होने की कम ही संभावना जताई जा रही है। इस साल भी प्रचंड गर्मी के इस मौसम में यह स्विमिंग पूल शोपीस ही बना हुआ है। वहीं, अब यह मसला दोबारा खेल निदेशक के दरबार पहुंच गया है। खेल विभाग की ओर से जिला प्रशासन के समक्ष मसला लाया गया था। इसके चलते रिटेंडरिंग प्रक्रिया के लिए खेल निदेशक से अनुमति मांगी गई है। गर्मी के मौसम में स्विमिंग पूल में कई लोग पहुंचते थे। करीब दो सालों से यहां से लोग इस सुविधा से वंचित हैं। खेल विभाग की ओर से किए जा रहे प्रयास सफल नहीं हो पा रहे हैं। मार्च 2017 में विभाग की ओर से टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई थी, लेकिन कोई भी ठेकेदार नहीं मिलने के चलते यह प्रक्रिया भी अधूरी ही है। इससे पहले जिस ठेकेदार को स्विमिंग पूल की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उस ठेकेदार ने गत वर्ष स्विमिंग पूल के संचालन के लिए इंनकार कर दिया था। इसके चलते खेल विभाग द्वारा स्विमिंग पूल के लिए दो बार टेंडर प्रक्रिया अपनाई गई। इस टेंडर प्रक्रिया के दौरान केवल मात्रएक ही ठेकेदार ने अपनी रुचि दिखाई थी। उसने भी स्विमिंग पूल की बद्तर हालत देखकर स्विमिंग पूल के संचालन के लिए इनकार कर दिया था। इसके बाद खेल विभाग की ओर से बाकायदा मरम्मत कार्य के लिए एक प्रोपोजल तैयार कर उच्च अधिकारियों भेजा गया, जिसे स्वीकृति मिलने के बाद अब स्विमिंग पूल का मरम्मत कार्य चल रहा है। हालांकि खेल विभाग की ओर से 15 मई तक स्विमिंग पूल शुरू होने की संभावना जताई थी। निर्धारित तिथि निकल जाने के बाद भी स्विमिंग पूल शुरू नहीं हो पाया है। अब खेल विभाग की ओर से उम्मीद जताई जा रही है कि जून माह के पहले सप्ताह तक स्विमिंग पूल शुरू हो जाएगा। अभी तक कई औपचारिकताएं पूरी करने की प्रक्रिया ही चली हुई है। जिन्हें पूरा करने के लिए इससे भी ज्यादा समय लग सकता है। वहीं, मरम्मत कार्य भी चला हुआ है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App