टौणीदेवी मंदिर में मिले गायब बच्चे

By: May 15th, 2018 12:05 am

 हमीरपुर —टौणीदेवी से गायब हुए तीन बच्चों को पुलिस ने ढूंढ निकाला है। बताते चलें कि पुलिस की रविवार की सारी रात इन बच्चों को ढूंढने में ही निकल गई। रात तीन बचे तक चले तलाशी अभियान में पुलिस को कहीं बच्चों का सुराग नहीं लगा। बाद में तीनों सोमवार सुबह अचानक टौणीदेवी पहुंच गए। हालांकि उन्हें ढूंढने के लिए पुलिस ने टौणीदेवी, गसोता व हमीरपुर के साथ लगते क्षेत्रों का चप्पा-चप्पा छान मारा था। रात तीन बजे तक पुलिस के  चार कर्मचारी सर्च आपरेशन में जुटे रहे। थक हार कर पुलिस कर्मियों ने सोमवार सुबह फिर से सर्च अभियान शुरू करने की सोच रखी थी। सोमवार सुबह तीनों बच्चे टौणीदेवी पहुंच गए। रात मंदिर में गुजारने के बाद तीनों पुलिस के हाथ लग गए। इसके बाद परिजनों को सूचित किया गया। पूछताछ के बाद तीनों को परिजनों को सौंप दिया गया है। दो दिनों तक तीन बच्चों ने पुलिस को चकमा दिया है। जाहिर है कि बीते 12 मई को टौणीदेवी क्षेत्र से तीन बच्चे अचानक गायब हो गए। इनमें ओम प्रकाश (15), कृष्ण कुमार (12 ) व कर्ण (11) शामिल थे। तीनों बिना बताए कहीं चले गए। देर शाम जब घर नहीं लौटे तो परिजन तलाश में निकल गए। रात भर ढूंढने के बाद भी तीनों का कोई पता नहीं चला। रविवार को पुलिस चौकी टौणीदेवी में शिकायत दर्ज करवाई गई। दोपहर बाद दर्ज हुई शिकायत के बाद पुलिस की टीम तीनों की तलाश में जुट गई। पता चला कि तीनों गसोता में अपने दोस्त के पास ठहरे हैं। इसके बाद तुरंत पुलिस गसोता पहुंच गई। जब दोस्त के घर पहुंची तो पता चला कि तीनों गसोता सरोवर में स्नान करने गए हैं। इसके बाद पुलिस को इनकी कोई भनक नहीं लगी। रविवार दोपहर करीब चार बजे शुरू हुआ सर्च अभियान रात तीन बजे तक चलता रहा। इस दौरान पुलिस ने गसोता, लंबलू, हमीरपुर बस स्डैंड, टौणीदेवी का चप्पा-चप्पा छान मारा। बाद में सोमवार सुबह फिर से अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। सोमवार को तीनों अचानक टौणीदेवी में पहुंच गए। किसी को समझ नहीं आ रहा था कि अचानक ये तीनों यहां कैसे आ गए। पुलिस ने उन्हें परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर रमन कुमार ने बताया कि तीनों को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने रविवार रात को ही मुकद्दमा दर्ज कर लिया था।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App