ट्रंप के पत्र में बेशुमार गलतियां

By: May 29th, 2018 12:03 am

रिटायर्ड अंग्रेजी शिक्षक ने पकड़ी खामियां, सोशल मीडिया पर मजाक 

वाशिंगटन— विवादों में रहने वाले अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक  बार फिर सुर्खियों में हैं, पर इस बार वजह है एक पत्र। ट्रंप अपने पत्र में लेखन गलतियों की वजह से सोशल मीडिया के निशाने पर हैं जो खूब वायरल हो रहा है। दरअसल व्हाइट हाउस की ओर से जारी ट्रंप का दस्तखत किया हुआ एक पत्र इन दिनों अपनी कई खामियों की वजह से सोशल मीडिया पर मजाक का विषय बना हुआ है। व्हाइट हाउस की ओर से जवाबी पत्र रिटायर महिला टीचर के पास भेजा गया, लेकिन इस अंग्रेजी टीचर को पत्र में लिखावट और लिखने की शैली संबंधी कई गलतियां मिल गईं और उन्होंने उसे पीले रंग के मार्कर से निशान लगाया और कई चूक की ओर इशारा करते हुए पत्र को वापस भेज दिया। साथ ही उन्होंने पत्र के कई हिस्सों पर कुछ सुझाव भी दिए गए। पत्र के शीर्ष पर बाईं तरफ ग्रामर और लिखने की शैली चैक करने की बात कही, जबकि पत्र के नीचे नेशन शब्द की शुरुआत में कैपिटल में एन लिखे जाने पर उन्होंने लिखा कि ओएमजी दिस इज रांग। व्हाइट हाउस की ओर से जॉर्जिया के अटलांटा में रहने वाली वोन मैसन को संबोधित करते हुए तीन मई को ई-मेल के जरिए एक पत्र जारी किया गया। वोन मैसन हाईस्कूल की टीचर रही हैं और वह पिछले साल ही रिटायर हुईं, लेकिन उनकी कॉपी चेक करने वाली आदत अभी भी गई नहीं और उन्होंने राष्ट्रपति के सरकारी आवास व्हाइट आवास की ओर से जारी से पत्र में कई खामियां पाईं। उन्होंने पत्र में कई सुधार करते हुए उसकी एक फोटो खींची और उसे फेसबुक पर पोस्ट कर दिया। साथ ही उन्होंने इसे व्हाइट हाउस के वापस भी भेज दिया। उन्होंने कहा कि इसमें काफी गलतियां हैं, मैं ऐसी खराब लेखनी को बर्दाश्त नहीं कर सकती। अगर उसमें सुधार की कोई भी गुंजाइश है तो इसे किया जाना चाहिए।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App