ट्रैफिक से खुद निपटें स्कूल

By: May 11th, 2018 12:05 am

हाई कोर्ट के आदेश, अदालत में पेश हुए पांच कान्वेंट स्कूल के प्रिंसीपल

शिमला – हाई कोर्ट के आदेश पर राजधानी शिमला के पांच प्रमुख कान्वेंट स्कूलों के प्रिंसीपल हाजिर हुए। अदालत ने ट्रैफिक समस्या से निपटने के लिए इन प्रमुख स्कूलों के प्रिंसीपल से जानकारी ली। इसके अलावा शिमला के पुलिस अधीक्षक और हिमाचल परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक भी पेश हुए और इन स्कूलों को उपलब्ध करवाई गई बसों के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई।  यह मामला गुरुवार को सुनवाई के लिए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय करोल और न्यायाधीश संदीप शर्मा की खंडपीठ के समक्ष रखा गया था। अदालत ने अधिकारियों और प्रधानाचार्यों से कहा कि वे छात्रों में स्वस्थ रहने के लिए पैदल चलने की जरूरत पर बल दें और उनमें इस बारे में जागृति लाएं। अदालत ने कहा ट्रैफिक समस्या से निपटने के लिए स्कूलों के बाहर हर समय पुलिस तैनात नहीं की जा सकती, इसके लिए स्कूलों को खुद ही कुछ हल खोजना होगा। अदालत ने इन स्कूलों के प्रधानाचार्यों को कहा कि वे सेंट एडवर्ड स्कूल के प्रिंसीपल के साथ बैठकर इस समस्या का हल निकालें, ताकि लोगों को समस्या से छुटकारा मिल सके। अदालत ने बैठक में निकले नतीजे को 30 मई की अदालत में रखने को कहा, ताकि उस पर जिला पुलिस और प्रशासन कार्रवाई कर सके। अदालत को बताया गया कि शहर में स्कूलों की जरूरत के अनुरूप 67 बसें चलाई गई हैं, परिवहन निगम ने ये बसें स्कूल की डिमांड पर ही चलाई जा रही हैं। यदि स्कूल की ओर से और बसों की डिमांड आती है, तो उस पर भी विचार किया जाएगा। शिमला में ट्रैफिक समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है और स्कूल टाइम पर पूरा शहर जाम हो जाता है और यही स्थिति शाम को आफिस से छुट्टी के समय पर होता है। हाई कोर्ट ने मामला गंभीरता से लेते हुए सेंट एडवर्ड, कान्वेंट ऑफ जीजस एंड मैरी, तारा हॉल, ऑकलैंड हाउस स्कूल और डीएवी स्कूल न्यू शिमला के प्रिंसीपल पेश होने के आदेश दिए थे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App