ठियोग में विधायक ने सुनी समस्याएं

By: May 10th, 2018 12:05 am

ठियोग  —ठियोग के विधायक राकेश सिंघा ने प्रदेश सरकार से ठियोग की ग्रामीण सड़कों के रखरखाव को लेकर धन उपलब्ध करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ठियोग विकास खंड की अधिकतर पंचायतों में ऐसी सड़कें हैं जो कि पीडब्ल्यूडी से पास नहीं हैं। इसलिए इन सड़कों के रखरखाव को लिए सरकार जिला प्रशासन के माध्यम से अलग से धन मुहैया करवाए, जिससे कि लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। राकेश सिंघा बुधवार को ठियोग के विश्रामगृह में विभिन्न पंचायतों से आए लोगों की समस्याओं को सुनते हुए बोल रहे थे। इस दौरान ठियोग की क्यार पंचायत का भी एक प्रतिनिधिमंडल पंचायत के उपप्रधान राकेश शर्मा की अध्यक्षता में उनसे मिला है। इसमें उनके साथ कलाहर से नौजवान सभा विवेक लाल्टा, मनोज लाल्टा, पंचायत के पूर्व प्रधान विनायक सिंह, लायकराम शर्मा, जोगेंद्र ठाकुर, किशन दत्त, संदीप भारद्वाज, केशव शर्मा, सोमदत्त शर्मा, राजीव व दीपक देवराज के अलावा कई अन्य लोगों ने विधायक राकेश सिंघा से मिलकर पंचायत की समस्याओं को उनके सामने रखा और प्राथमिकता के आधार पर इन सब मांगों को पूरा करने का आग्रह किया। पंचायत के उपप्रधान राकेश शर्मा की अध्यक्षता में मिले इस प्रतिनिधिमंडल में पंचायत की समस्याओं को रखते हुए क्यार पंचायत के विभिन्न गांव में बिजली के पुराने खंभों को बदलने की भी मांग रखी है। इसके अलावा पानी की उठाऊ पेयजल योजना से सुचारू रूप से पानी की सप्लाई शिमला से सांबर के लिए चलने वाली सांबर बस को नियमित रूप से चलाने, सांबर से आगे कलाहर के लिए एंबुलेंस रोड पास करवाने, सांगो जुब्बड़ से पलाना रोड के लिए दो लाख की धनराशि उपलब्ध करवाने, काशौ से धानों के लिए 50 हजार की राशि मुहैया करवाने की मांग विधायक के समक्ष रखी है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App