डाक्यूमेंटरी में कहलूर रियासत की छटा, विदेशी भी कर रहे शेयर  

By: May 15th, 2018 12:05 am

 बिलासपुर  —बिलासपुर एक ऐसा शहर जो अपना सब कुछ खोने के बाद भी नई जगह में बिना की आपत्ति से बसाव कर रहा था। 60 साल से भी अधिक समय नया बिलासपुर बसे हुए हो गया, परंतु किसी भी तरह से बिलासपुर को प्रोमोट करने के लिए हर सरकार कहीं न कहीं फिकी पड़ती नजर आ रही थी, लेकिन कुछ समय ऐसा आया जब 2018 में उपायुक्त बिलासपुर पहुंचे विवेक भाटिया (आईएएस) ने बिलासपुर के नलवाड़ी मेला और कहलूर रियासत को प्रोमोट करने  के लिए कुछ नए अंदाज से सोचा, जो आज के परिणाम में सर्वोच्च परिणाम निकला। जी हां, हम बात कर रहे हैं कि नलवाड़ी मेले व कहलूर रिहासत पर बनी पहली दफा डाक्यूमेंटरी की। जो पहली बार इन सभी को प्रोमोट करने के लिए बनाई गई। इस डाक्यूमेंटरी में बिलासपुर नलवाड़ी मेले की शुरुआत से लेकर पुराने समय के नलवाड़ी मेले तक की हर गतिविधि शहर के बुद्धिजीवी लोगों द्वारा बताई गई है। वहीं, इस डाक्यूमेंटरी का सोशल मीडिया में आए हुए अभी दो दिन ही हुए हैं और हजारों लाइक, व्यूज और शेयर इस वीडियो को मिलना शुरू हो गए हैं।  हिमाचल प्रदेश के कुछ एक दो जिला ऐसे हैं, जिनकी डाक्यूमेंटरी बनी हुई है। इसमें से अंतरराष्ट्रीय शिवरात्री मंडी और अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा की डाक्यूमेंटरी अभी तक बनी हुई है। इस तरह सोशल मीडिया में हर गतिविधी को देखते हुए उपायुक्त विवेक भाटिया ने बिलासपुर मेले और कहलूर रियासत को प्रोमोट करने के लिए यहां की डाक्यूमेंटरी नलवाड़ी मेले यानि मार्च माह में शुरुआत की थी। इस डाक्यूमेंटरी को बनाने के लिए प्रशासन को काफी समय लगा। तब जाकर मेले के दो माह बाद यह डाक्यूमेंटरी तैयार हुई और बीते रविवार को इसको सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया। बिलासपुर सहित अन्य कई जिलाओं के लोगों ने खूब पसंद और शेयर किया। इस डाक्यूमेंटरी में बिलासपुर की तीन बुद्धिजीवी लोगों को लिया गया है। इसमें कुलदीप चंदेल (साहित्यकार व वरिष्ठ पत्रकार), रामलाल पुंडीर(साहित्यकार) व नीका राम पहलवान को लिया गया है। यह बिलासपुर शहर के उस समय के बुद्धिजीवी हैं जो पुरानी रियासत से जुड़े हुए है। इन बुद्धिजीवी लोगों ने डाक्यूमेंटरी में पुराने बिलासपुर की नलवाड़ी और अब के दौर की नलवाड़ी का अंतर स्पष्ट किया है। इन्होंने बताया है कि किसी तरह पहले दौर में नलवाड़ी मेले में पशुओं की महत्त्वता होती थी, परंतु अब के दौर में यह धीरे-धीरे सब कुछ खत्म होता नजर आ रहा है। कुलदीप चंदेल जी ने बताया कि नलवाड़ी मेला चार चैत्र से 11 चैत्र तक आयोजित किया जाता है। इस तरह यह पूरी डाक्यूमेंटरी में कुछ मिनटों के भीतर पूरी बिलासपुर रियासत की नलवाड़ी मेला और अब के  समय के मेला बताया गया है, जिसे लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया है। वहीं, पहली दफा इस तरह कलूहर रियासत को प्रमोट करने पर बिलासपुर की जनता ने उपायुक्त विवेक भाटिया का आभार प्रकट किया है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App