डीसी साहब! सड़क तो बनवा दो

By: May 18th, 2018 12:07 am

बग्गा मार्ग की खस्ताहालत पर उपायुक्त से मिले ग्रामीण, सुविधा की मांग

चंबा  – कई दफा प्रशासन एवं एनएपचीसी के अधिकरियों को चेताया पर लोगों की बात को आज तक अनसुना किया गया। अब क्षेत्रवासियों ने उपायुक्त के पास पहुंच कर समस्या को हल करने की गुहार लगाई है। यह समस्या कोई ओर नहीं सड़क मार्ग की है जहां से दिनभर हजारों वाहन गुजरते हैं। सड़क की कंडीशन इतनी माली है कि वाहन चालक जान को जोखिम में डाल कर करीब एक किलोमीटर सड़क मार्ग को पार करता है। यह सड़क मार्ग भरमौर एनएच पर बग्गा के पास है। जो एनएचपीसी के अधीन आता है। इस खड्ड बने एक किलोमीटर सड़क मार्ग से सिर्फ वाहन चालकों एवं पैदल गुजरने वाले लोगों को ही परेशानी नहीं है पास में लगते गांव को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग से वाहन के गुजरते ही उक्त क्षेत्र धूल से भर जाता है और यह धूल आसपास पड़ने वाले घरों के अंदर लोगों की थाली तक पहुंच जाती है। जिससे लोगों को बीमारियों का भी खतरा बढ़ने लगा है। सड़क मार्ग की बदतर हालत को सुधारने के लिए गुरुवार को पंचायत समिति सदस्य सुनारा वार्ड की अध्यक्षता में उपायुक्त के पास पहुंच क्षेत्र के लोगों ने 15 दिनों के भीतर उक्त एक किलोमीटर सड़क मार्ग के हालत सुधारने की मांग की है। लोगों ने चेतावनी देते हुए बताया कि अगर सड़क की दशा नहीं सुधरी तो वे लोग आंदोलन करने से गुरेज नहीं करेंगे जिसकी जिम्मेदारी एनएचपीसी एवं प्रशासन की होगी।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App