तीन दिन…28 लाख का चढ़ावा

By: May 29th, 2018 12:05 am

शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में मई महीने में नकद चढ़ावे में हो रही है रिकार्ड तोड़ वृद्धि

चिंतपूर्णी – शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में मई महीने में नकद चढ़ावे में रिकार्ड तोड़ वृद्धि हो रही है। मंदिर अधिकारी अवनीश शर्मा ने मई महीने में मंदिर का कार्यभार संभाला है और उनके आते ही नगद चढ़ावा लगातार बढ़ता नजर आ रहा है। तीन दिनों का नकद चढ़ावा 28 लाख 61 हजार 21 रुपए न्यास को गणना के दौरान प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के 350, यूएसए के 315, यूरो के 50, यूएईं के 290, कतर के 101, ओमान का एक मलेशिया के दो डालर प्राप्त हुए। गौरतलब है कि मंदिर अधिकारी अवनीश शर्मा द्वारा चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए पिछले तीन हफ्तों में बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। चोर दरवाजों के बंद होने से श्रद्धालु बड़े ही आराम से कतारों में एक घंटे में ही दर्शन करके वापस लौट रहे हैं। ठंडे पीने के पानी की व्यवस्था जगह-जगह की गई है। श्रद्धालुओं के लिए धूप से बचने के लिए छायादार टैंटों की व्यवस्था की जा रही है। यही कारण है कि चिंतपूर्णी बेहतर सुविधा मिलने के कारण यहां का चढ़ावा भी निरंतर बढ़ने लगा है। उधर मंदिर अधिकारी अवनीश शर्मा का कहना था कि उनका लगातार प्रयास है कि वे चिंतपूर्णी में माथा टेकने आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर इंतजाम दे सकें। ताकि श्रद्धालु मां के दरबार से एक अच्छा अनुभव लेकर जा सके।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App