दिव्यांगों की पढ़ाई में पैसे की नो टेंशन

By: May 25th, 2018 12:05 am

हमीरपुर  – दिव्यांगों की पढ़ाई में अब पैसा बाधा नहीं बनेगा। हिमाचल सरकार ने दिव्यांग बच्चों की छात्रवृत्ति योजना में बड़ा फेरबदल किया है। पहली कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के दिव्यांग बच्चों की स्कॉलरशिप राशि बढ़ा दी गई है। वहीं, छात्रावास की राशि भी संशोधित की गई है। अब रहने संबंधी समस्या से भी निजात मिल जाएगी। छात्रावास में दिव्यांगों को रहने की बेहतर सुविधा मिले, इसके लिए प्रदेश सरकार ने राशि में बढ़ोतरी की है। बढ़ी हुई राशि का लाभ अप्रैल 2018 से मिलना शुरू होगा। हाल ही में जारी इस अधिसूचना में यह स्पष्ट किया गया है। हालांकि अप्रैल के बाद योजना के संशोधन की नोटिफिकेशन जारी की गई है। सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के माध्यम से यह राशि दिव्यांगों को प्रदान की जाएगी। दिव्यांगता संबंधी प्रमाण पत्र सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग में प्रस्तुत करने के बाद दिव्यांगों के लिए स्कॉलरशिप व छात्रावास की राशि का प्रावधान होगा। फिलहाल अब दिव्यांगों को बढ़ी हुई राशि मिलेगी। प्रदेश के हजारों दिव्यांग बच्चे इस योजना के तहत लाभान्वित होंगे। करोड़ों रुपए का प्रावधान इस योजना के तहत खर्च होंगे। जानकारी के अनुसार पहली से पांचवीं तक के दिव्यांग बच्चों की छात्रवृत्ति राशि को 500 रुपए से बढ़ाकर 625 रुपए प्रतिमाह किया गया है। वहीं, इनकी छात्रावास राशि भी 1500 से बढ़ाकर 1875 रुपए कर दी गई है। दसवीं कक्षा तक छात्रों के लिए छात्रावास की यही राशि मिलेगी। छठी कक्षा से आठवीं तक के दिव्यांग छात्रों की स्कॉलरशिप राशि 600 से बढ़ाकर 750 की गई है। वहीं, नौवीं से दसवीं तक के छात्रों को 950 रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिलेगी। इससे पहले उन्हें 750 रुपए दिए जाते थे। दस जमा एक व दो पोस्ट सहित दसवीं के बाद कोर्स के लिए दी जाने वाले लाभ को भी 1000 रुपए से बढ़ाकर 1250 कर दिया गया है। छात्रावास की राशि भी दो हजार से बढ़ाकर 2500 रुपए मासिक की गई है। बारहवीं के बाद किए जाने वाले कोर्स के लिए भी प्रदेश सरकार ने दिव्यांगों को बढ़ी राहत प्रदान की है। असीम योजना के तहत यह लाभ उन्हें दिया जा रहा है। जमा दो के बाद कोर्स करने पर 1875 रुपए प्रतिमाह स्कॉलरशिप दी जाएगी। पहले 1500 रुपए दिए जाते थे। वहीं, छात्रावास की राशि भी तीन हजार से बढ़ाकर 3750 रुपए की गई है। जमा दो के बाद होने वाले कोर्स बीए, बीएससी, बीकॉम के लिए इन्हें यह राशि प्रदान की जाएगी। असीम योजना के तहत दिव्यांगों के इस खर्च को वहन किया जा रहा है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App