दुलैहड़ गांव दो दिन से प्यासा

By: May 23rd, 2018 12:05 am

दुलैहड़ – विधानसभा क्षेत्र हरोली के गांव दुलैहड़ में दो दिनों से पानी की एक बूंद भी नही टपकी है। पेयजल आपूर्ति न होने पर ग्रामीणों में पानी को लेकर हाहाकार मच गया है। पेयजल की समस्या को लेकर हल करने के लिए विभाग ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। बताया जा रहा है कि पेयजल पाइप लाइन की तबदीली के चलते गांव में पानी का संकट गहराया है। पेयजल न होने के चलते लोग दूरदराज से पानी लाने के लिए मजबूर हो गए हैं, हालांकि सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग ने पानी न आने की सूचना दी थी। लेकिन इस समस्या के हल के लिए कोई भी वैकल्पिक समाधान विभाग द्वारा नहीं किया गया। जिसके चलते गांव के युवाओं ने अपने स्तर पर टैंकर की व्यवस्था करके स्कूलों में नौनिहालों की प्यास बुझाने के लिए स्कूल व गांव के कई मोहल्लों में पानी मुहैया करवाया है। पेयजल की समस्या के कारण ग्रामीणों में विभाग के  खिलाफ खूब रौष पनप रहा है। पानी न आने से टैंकरों से पानी भरने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ रहा है तो वहीं पानी को लेकर एक-दूसरे के साथ कहासुनी तक की नौबत भी आ रही है। बच्चे, बूढ़े, बुजुर्ग व महिलाएं पेयजल के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। पानी की समस्या के चलते लोगों को कई प्रकार के घरेलू कार्य निपटाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आईपीएच विभाग के एसडीओ विनोद धीमान का कहना है कि पेयजल पाइप की मेन पाइप लाइन में लीकेज की समस्या था। जिसे बदला जा रहा है। इसके लिए बाकायदा सार्वजनिक सूचना दी थी। लाइन ठीक होते ही पानी की सप्लाई सुचारू कर दी जाएगी। वहीं, इस संदर्भ में जब आईपीएच विभाग टाहलीवाल के एसडीओ  विनोद धीमान से बात की गई तो उन्होंने कहां कि इस बारे में लोगों को पहले से ही सूचित कर दिया गया था कि पानी की आपूर्ति दो दिन के लिए बाधित रहेगी उन्होंने कहा कि पिछले काफी समय से जो मुख्य पाइप लाइन दुलैहड़ की तरफ  आती है मैं लीकेज चल रही थी और अब उस लीकेज को ठीक किया जा रहा है ठीक होते ही जल्द ही पानी की बहाली कर दी जाएगी।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App