देवालय पहुंचे देवता शृंगा ऋषि, सकीरन में निभाई परंपरा

By: May 15th, 2018 12:05 am

 बंजार —पांच कोठी का आराध्य देवता शृंगा ऋषि की छड़ी यात्रा मूल स्थान वागी पहुंची। रविवार को देवता अपने लाव-लश्कर के साथ सैकड़ों लोगों की मौजूदगी संकीरण कांडा के लिए रवाना हुए थे और रात भर देवता की पुरातन परंपरा का निर्वहन हुआ और इस मौके संकीरण कांडा में लोग खुले आसमान के नीचे भगवान का गुणगान करते रहे और अपनी अपनी मनोकांमना को साल भर में पूरा करने की प्रार्थना भी कीञ्। देवता का संकीरण कांडा में एक सुंदर मंदिर और इस मंदिर में देवता प्रत्यक्ष रूप से विराजते हैं और देवता के समक्ष सैकड़ों लोग अपने-अपने बच्चों का सामूहिक मुंडन भी करते हैं और देवता को भेंट भी अर्पित की जाती है। इस बार भी काफी संख्या में सकीरण कांडा में पुरातन परंपरा को बखूबी से निभाया गया। मंगलवार को देवता सैकड़ों लोगों के साथ बंजार के जिला स्तरीय मेला में शरीक होंगे और पांच दिवसीय बंजार मेला का आगाज होगा।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App