दो दिन में प्रवेश परीक्षाएं खत्म

By: May 30th, 2018 12:10 am

28 पीजी कोर्सेज के लिए 21 मई से शुरू हुए थे एंटे्रस टेस्ट

शिमला — हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पीजी कोर्सेज के लिए चल रही प्रवेश परीक्षाओं के दो ही दिन शेष रह गए हैं। 28 पीजी कोर्सेज के लिए एचपीयू प्रशासन ने प्रवेश परीक्षाएं शुरू की थीं। विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षाएं 21 मई से शुरू की थीं, जिसके लिए शेड्यूल 31 मई तक का रखा गया है। एचपीयू में सभी परीक्षाएं सुचारू रूप से चल रही हैं। मंगलवार को भी एचपीयू में एमए हिस्ट्री, एमए पब्लिक एड की प्रवेश परीक्षा करवाई गई। अब दो दिनों में विश्वविद्यालय में एमए इंग्लिश 30 मई और 31 मई को एमसीए कोर्स की  प्रवेश परीक्षा होगी। तय शेड्यूल में प्रोफेशनल कोर्सेज को शामिल नहीं किया गया है। इनकी प्रवेश परीक्षाएं अलग से करवाई जा रही हैं।  प्रवेश के लिए करवाई जा रही  प्रवेश परीक्षाएं पूरी होने के बाद अब प्रशासन इन प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम तैयार करने में जुट जाएगा। एक सप्ताह के भीतर सभी 28 कोर्सेज की प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम प्रशासन को घोषित करने होंगे। प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम घोषित होने के बाद ही मैरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

इन कोर्सेज की परीक्षाएं करवाई गईं

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा एमए रूरल डिवेलपमेंट, एमएस फिजिक्स, एमएससी केमिस्ट्री, एमए योगा, एमएससी बॉटनी, एमएससी फिजिक्स, एमकॉम, एमए पॉलिटिकल साइंस, एमए परफार्मिंग आर्ट्स, ंएमए इकॉनोमिक्स, एमए सोशल वर्क, एमएमसी, एमए हिंदी, एमए जियोग्राफी, एमए संस्कृत, एमए सोशोलॉजी, एमए फिजिकल एजुकेशन/ एमपीएड, एमए पब्लिक एड, एमए हिस्ट्री, एमए इंग्लिश और एमसीए कोर्स की  प्रवेश परीक्षाएं करवाई जा रही हैं।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App