धर्मशाला पहुंचे ‘क्रिकेट के भगवान’

By: May 2nd, 2018 12:07 am

स्मार्ट सिटी से खेल कुंभ का करेंगे आगाज, पांच हजार गांवों में होंगे खेल

धर्मशाला — अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला से हिमाचल प्रदेश के पहले खेल कुंभ का आगाज होगा। भारत रत्न दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर खेल कुंभ का शुभारंभ चार मई को करेंगे। सांसद अनुराग ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश के विभिन्न जिलों में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए मुहिम चलाई जाएगी। राज्य में 800 पंचायतों के पांच हज़ार गांवों में छह खेल प्रतियोगिताओं में उभरते हुए खिलाडि़यों को मंच प्रदान किया जाएगा। खिलाड़ी क्रिकेट, एथलेटिक्स, वालीवॉल, बॉस्केटवाल, बालीवॉल और हॉकी में अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे। शुभारंभ मौके पर मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अढ़ाई हज़ार के करीब खिलाडि़यों को खेल के टिप्स भी देंगे। इस दौरान ही खेल कुंभ की जर्सी भी सचिन के कर कमलों से लांच की जाएगी। विश्व भर के खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम की शीर्ष श्रेणी में शुमार क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला एक और ऐतिहासिक पल का गवाह बनने जा रहा है। खेल कुंभ की मुहिम से प्रदेश में खेलों के स्तर को बढ़ाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर प्रदेश भर के खिलाडि़यों का मनोबल भी बढ़ाएगें। सचिन हिमाचली खिलाडि़यों को खेल की बारीकियों पर टिप्स देंगे। हिमाचल रणजी के  सलामी बल्लेबाजों को भी सचिन ओपनिंग करने के लिए खेल की रणनीति व दबाब के समय बल्लेबाज को कैसे उभरना चाहिए इस विषय पर खिलाडि़यों  को महत्त्वपूर्ण बातें बताएगें। सचिन तेंदुलकर खेल के क्षेत्र में अपने बेहतरीन अनुभव भी खिलाडि़यों से सांझा करेंगे। इस मौके पर पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एवं सांसद अनुराग ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। प्रदेश की प्रतिभाओं को निखारने के लिए क्रिकेट, वॉस्केटवाल, कबड्डी, एथलेटिक्स, वालीवॉल और हॉकी के मैच 800 पंचायतों को पांच हज़ार गांवों में करवाए जाएंगे। जिसके बाद खेल कुंभ के बड़ी प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट ऐसोसिएशन प्रबंधन भी खेल समारोह की तैयारियों में पूरी तरह से जुट गया है। इस कार्याक्रम का आगाज धर्मशाला में भव्य आयोजन के साथ किया जाएगा। उधर एचपीसीए इंटर्म कमेटी मेंबर युद्धिस्टर कटोच का कहना है कि प्रबंधन विभिन्न तैयारियों में जुटा हुआ है।

एयरपोर्ट पर जोरदार वेलकम

गगल— गगल हवाई अड्डे पर क्रिकेट का भगवान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर के साथ स्पाइस जेट के विमान से दोपहर 12:10 बजे पहुंचे। इस अवसर पर  गगल हवाई अड्डे पर पत्रकारों ने तेंदुलकर रू-ब-रू होते हुए पूछा कि आपकी तुलना तो क्रिकेट के भगवान के रूप में की गई तो वह कितने आशावान हैं कि उनका पुत्र अर्जुन  तेंदुलकर जो कि अभी राइजिंग स्टार है वह भी विश्व प्रसिद्ध क्रिकेट स्टार बनेगा। इस सवाल के जबाब में सचिन तेंदुलकर ने कहा कि यह सब अर्जुन की मेहनत और कोशिश पर निर्भर करता है कि वह किन बुलंदियों को छू सकता है।  धर्मशाला की सुंदरता को लेकर पूछे गए सवाल के जबाब में सचिन तेंदुलकर ने कहा कि धर्मशाला आकर उनको बहुत सुकून मिलता है इसी लिए वो दूसरी बार धर्मशाला आये है । गगल हवाई अड्डे पर हिमाचल प्रदेश क्त्रिकेट एसोसिएसिन की और से कोचिंग  डायरेक्टर विक्रम राठौड़ व संयुक्त सचिव युधिष्ठर कटोच ने पुष्प गुच्छ भेंट कर क्रिकेट के भगवान का  स्वागत किया। इस अवसर पर  गगल एयरपोर्ट अथॉरिट सह प्रभारी तरुण गुलाटी और अथॉरटी के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App