धर्मशाला में डायरिया ने 50 लिटाए

By: May 10th, 2018 12:20 am

स्मार्ट सिटी के रामनगर-श्यामनगर में दहशत का आलम , स्वास्थ्य विभाग ने पांच टीम बनाकर प्रभावित क्षेत्रों में भेजीं

धर्मशाला— स्मार्ट सिटी धर्मशाला के रामनगर और श्यामनगर में डायरिया ने पांव पसार दिए हैं। क्षेत्र के करीब 50 लोग अब तक अस्पताल पहुंच गए हैं। इनमें से करीब तीन दर्जन लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। बिगड़ते हालात को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अर्लट हो गया है और करीब पांच टीमें गठित कर  प्रारंभिक उपचार व दवाइयां वितरण का काम शुरू कर दिया है। पेयजल में गंदे पानी  को मुख्य कारण माना जा रहा है। इस क्षेत्र में इससे पूर्व भी कई बार पेयजल स्वच्छ न होने से लोगों को परेशान होना पड़ता है, लेकिन इस बार हालात कुछ ज्यादा खराब हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने पेयजल सैंपल लेकर जांच के लिए टीएमसी भेज दिए हैं। रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। प्रदेश की दूसरी राजधानी धर्मशाला शहर के साथ सटे रामनगर और श्यामनगर के कुछ एरिया में उल्टी दस्त का प्रकोप है। बिगड़ते हालात को देखते हुए स्थानीय लोग दहशत में हैं। लोगों का कहना है कि ऐसा विभागीय लापरवाही से हो रहा है। पहले भी पेयजल साफ न होने के कारण कई बार उन्हें समस्याओं से जूझना पड़ता है। नगर निगम के उपमापौर व संबंधित क्षेत्र के पार्षद दवेंद्र जग्गी का कहना है कि बिगड़े हालात को देखते हुए लोगों को तुरंत राहत देने के लिए स्वास्थ्य विभाग से बात की गई है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App