धवन-विलियम्सन के धमाके में खोई पंत की पारी, दिल्ली बाहर

By: May 11th, 2018 12:08 am

नई दिल्ली— आईपीएल-11 के अहम मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली डेयरडेविल्स को नौ विकेट से एकतरफा हराकर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया। गुरुवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली ने ऋषभ पंत के 15 चौकों और सात छक्कों की मदद से 63 गेंदों में नाबाद 128 रन के दम पर 188 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर शिखर धवन और कप्तान केन विलियम्सन ने पंत के शतक को बेकार करते हुए टीम को 18.5 ओवर में ही जीत दिला दी। शिखर धवन ने नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 92 रन बनाए, वहीं केन विलियम्सन ने आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 83 रन की पारी खेलकर दिल्ली का दम निकाल दिया। पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुके हैदराबाद ने इस जीत के साथ ही शीर्ष पर पकड़ और मजबूत बना ली है।

शतक के साथ ही पंत के नाम कई रिकार्ड

ऋषभ पंत आईपीएल के इस सीजन में शतक ठोंकने वाले पहले भारतीय हैं। उनसे पहले गेल और वॉटसन ने इस सीजन में शतक ठोंके हैं। वहीं, ऋषभ पंत आईपीएल में शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं। पंत ने 20 साल 218 दिन की उम्र में आईपीएल शतक ठोंका, जबकि मनीष पांडे ने महज 19 साल 253 दिन में शतक लगाया था। अपने शतक के दौरान पंत ने 1000 आईपीएल रन भी पूरे कर लिए। पंत सबसे कम उम्र में एक हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। पंत ने संजू सैमसन का रिकार्ड तोड़ा, जिन्होंने 21 साल 183 दिन की उम्र में एक हजार रन पूरे किए थे। हैदराबाद के खिलाफ तूफानी शतक जमाने वाले पंत के आईपीएल 2018 में सबसे ज्यादा रन हो गए हैं। वह आईपीएल 2018 में सबसे पहले 500 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं और उनके सिर पर ऑरेंज कैप भी सज चुकी है। ऋषभ पंत आईपीएल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय भी बन गए हैं।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App