नगरोटा सूरियां सिलेंडर विस्फोट : हादसे के दो घायलों की मौत

By: May 11th, 2018 12:08 am

टीएमसी में इलाज के दौरान गई जान, पांच अन्य की हालत चिंताजनक

नगरोटा सूरियां  — नगरोटा सूरियां बस स्टैंड पर बुधवार को हुए सिलेंडर विस्फोट हादसे में गंभीर रूप से घायल दो लोगों की मौत हो गई। फौजी राम निवासी खबल और दुकान मालिक कैंथो राम निवासी नगरोटा सूरियां का बुधवार देर रात टांडा मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान निधन हो गया। इसका पता चलते ही सारे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई और नगरोटा सूरियां के बाजार की सारी दुकानें बंद रखी गईं। बाजार में भी गिने-चुने लोग ही थे। गौर हो कि हादसे में 27 गंभीर घायल टांडा मेडिकल कालेज रैफर किए गए थे। इनमें से दो की मौत हो गई और उनकी पार्थिव देह गुरुवार सुबह परिजनों को सौंप दी गई। दोनों का बाद में दाह संस्कार भी कर दिया गया तथा बाकी मरीजों का इलाज टांडा मेडिकल कालेज  में चल रहा है। इनमें से तीन की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है और उन्हें आईसीयू में रखा हुआ है। इसके अलावा दो अन्य घायलों की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है। गुरुवार को मामले की जांच के लिए भारत पेट्रोलियम के सीनियर मैनेजर रविंद्र सिंह जम्मू से विशेष रूप से नगरोटा सूरियां पहुंचे। सिलेंडर फटने वाली जगह से उन्होंने कुछ साक्ष्य भी जुटाए तथा इस बारे में लोगों से जानकारी जुटाई। पता चला है कि सिलेंडर फटने का  मुख्य कारण ज्यादा हीट थी। साथ-साथ मौजूद दोनों दुकानों के मालिकों ने साथ-साथ ही सिलेंडर रखे थे और गैस की भट्ठियां साथ-साथ ही चल रही थीं। जो सिलेंडर फटा, उसकी पाइप छोटी थी। वहीं पुलिस ने  मौके पर तीन सिलेंडर तथा भट्ठियां आदि अपने कब्जे में ले ली हैं तथा जांच शुरू कर दी है।  उधर, बुधवार रात को फोरेंसिक टीम मौके पर आई थी। उन्होंने वहां पर तीनों सिलेंडर और एक भट्ठी अपने कब्जे में ले ली। इनमें दो सिलेंडर भारत गैस तथा एक इंडियन कंपनी का था। इन तीनों सिलेंडरों में एक फट चुका था। भारत  पेट्रोलियम से आए  सीनियर मैनेजर रविंद्र सिंह ने मौके पर पुलिस द्वारा कब्जे में लिए हुए सिलेंडरों को देखा । इनमें से जो दो भरे थे, उन्हें अनसेफ  घोषित कर दिया, क्योंकि वे हीट के कारण फूल चुके थे और कभी भी फट सकते थे। सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय गैस एजेंसी के कर्मचारियों की सहायता से दोनों सिलेंडर पोंग डैम के पास खुले क्षेत्र में ले जाकर खाली कर दिए गए। यदि यह कदम न उठाया जाता तो दोबारा भी यह हादसा हो सकता था। उधर, इस विषय पर एसपी कांगड़ा संतोष पटियाल ने कहा है कि कोई भी दुकानदार अपने सिलेंडर व ज्वलनशील पदार्थ बाहर न रखें। उन्होंने पुलिस कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि ऐसे दुकानदारों की चैकिंग की जाए और कोताही करने वालों को बख्शा न जाए। उधर,हादसे के मृतकों के अंतिम संस्कार के मौके पर भारी संख्या में लोग जमा हुए थे। उनमें पूर्व सांसद चौधरी चंद्र कुमार व भाजपा नेता व समाजसेवक संजय गुलेरिया, ब्लॉक समिति के उपाध्यक्ष बलबीर पठानिया, प्रधान योगराज मेहरा सहित पूरा व्यापार मंडल तथा सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे। उधर,स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने गुरुवार को टीएमसी का दौरा किया और घायलों का कुशलक्षेम पूछा। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए दिए जाएंगे और घायलों का उपचार निःशुल्क किया जाएगा। गंभीर घायलों को सरकार दस-दस हजार और आंशिक घायलों को पांच-पांच हजार रुपए देगी।दुर्घटना के समय नगरोटा सूरियां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टरों की गैरमौजूदगी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि वहां शीघ्र ही एक डाक्टर की नियुक्ति की जाएगी।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App