नगर  परिषद नहीं कर रही सहयोग

By: May 23rd, 2018 12:05 am

ऊना – रोड़ सेफ्टी क्लब ऊना की बैठक मंगलवार को थाना सदर में क्लब के प्रधान विजय डोगरा की अध्यक्षता में हुई। जबकि बैठक में थाना प्रभारी एसएचओ सर्वजीत सिंह विशेष से उपस्थित थे। विजय डोगरा ने कहा कि शहर को अतिक्रमण मुक्त करने में नगर परिषद का सहयोग न के बराबर हैं। नगर परिषद द्वारा रेहड़ी-फड़ी वालों को जारी लाइसेंस की वैद्यता भी सवालों के घेरों में हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कई मामलों में रेहड़ी वालों को जारी कई रसीदों का रिकार्ड परिषद के अधिकारिक रिकार्ड में ही दर्ज नही है। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय पर रेहडि़यों की संख्या में भी दिन व दिन बढ़ती जा रही है। हालांकि नगर परिषद के पास कुल 181 रेहडि़यां पंजीकृत है। लेकिन मुख्यालय पर इससे ज्यादा रेहडि़यां बिना पंजीकरण घूम रही हैं। विजय डोगरा ने  आरोप लगाया कि नगर परिषद की मिलीभगत के चलते कई अनधिकृत रेहडि़यां सड़कों पर चल रही हैं। रेहड़ी वालों को बिना तारीक के ही रसीदें जारी की जा रही हैं। जिस पर शिकंजा कसने के लिए विजिलेंस के अधिकारियों से चर्चा कर जांच करवाई जाएगी। इसी दौरान पुलिस द्वारा शहर के चिन्हित स्थानों पर बसें न रोकने वाले चालकों पर शिकंजा कसने को लेकर रणनीति बनाई गई। विजय डोगरा ने कहा कि नगर परिषद पिछले लंबे समय से रोड सेफ्टी क्लब की बैठक में हिस्सा नहीं ले रही है। एसएचओ सर्वजीत सिंह ने व्यापारियों से शहर को सुंदर बनाने को सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि दुकानदार फुटपाथ पर समान को न सजाएं। लोग दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा ही हेल्मेट का प्रयोग करें। वहीं अभिभावकों से भी आग्रह किया कि नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति न दें। बैठक में ट्रैफिक इंचार्ज सुच्चा सिंह, एसएन शुक्ला, तिलक राज मैहन, राकेश कैलाश, मनीष शर्मा, ,सतीश अत्री, राजेश सामा, भूपेंद्र सिंह, ठाकुर सेन, दर्शन सिंह, पवन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App