नडाल की हार से फेडरर नंबर वन

By: May 15th, 2018 12:06 am

क्ले कोर्ट सत्र में एक भी मैच न खेलने के बाद भी खुशी

नई दिल्ली— क्ले कोर्ट के बादशाह स्पेन के राफेल नडाल की मैड्रिड ओपन के क्वार्टर फाइनल में हार का सीधा फायदा स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को मिला, जो क्ले कोर्ट सत्र से बाहर रहने के बावजूद फिर से नंबर एक खिलाड़ी बन गए, जबकि नडाल दूसरे स्थान पर खिसक गए। अपने 20 ग्रैंड स्लैम खिताबों में मात्र एक बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने वाले फेडरर खुद को क्ले कोर्ट सत्र से बाहर रखते हैं, और इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया है। फेडरर का इस सत्र में अंतिम टूर्नामेंट मियामी ओपन था जो 18 मार्च से खेला गया था।

जोकोविच की 12 साल में सबसे खराब रैंकिंग

पूर्व नंबर एक सर्बिया के नोवाक जोकोविच पिछले 12 वर्षों में अपनी सबसे खराब रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। इस साल लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे जोकोविच को मैड्रिड ओपन में जल्दी बाहर होने का नुकसान उठाना पड़ा है, और वह छह स्थान गिरकर 18वें नंबर पर पहुंच गए हैं, जो वर्ष, 2006 के बाद से उनकी सबसे खराब रैंकिंग है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App