नशे-मोबाइल से दूर रहें छात्र

By: May 13th, 2018 12:04 am

कुल्लू— लॉ मांटेसरी स्कूल कलैहली शाखा में आईआईएमयूएन (इंडियन इंटरनेशनल मॉडल ऑफ यूनाटेडनेशंस) कुल्लू अध्याय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। इस कार्यशाला में आईपीएस कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम का आरंभ मुख्यातिथि एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ललिता कंवर व आईआईएमयूएन के जनरल सेक्रेटरी कामिल शेख व डायरेक्टर जनरल विक्की गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने लॉ मांटेंसरी स्कूल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी कार्यशालाओं से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। विद्यार्थियों को उन्होंने संदेश  दिया कि वे नशे और मोबाइल से दूर रहें और शारीरिक गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करें। इस कार्यशाला में कुल्लू क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने हिस्सा लिया तथा विद्यार्थियों ने माइम, डांस व परेड आदि का प्रदर्शन भी किया। आईआईएमयूएन एक ऐसी संस्था है जो न सिर्फ  अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा करता है, बल्कि राष्ट्रीय व क्षेत्रीय स्तर पर भी उन मुद्दों पर चर्चा के साथ-साथ निवारण भी करती है। इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में गहन सोच, अनुसंधान प्रवृत्ति, वाद-विवाद कुशलता और नेतृत्व के गुणों का विकास होता है। इस कार्यक्रम का समापन समारोह 13 मई रविवार को होगा।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App