नौ हजार सीटें, 6436 ने भरा फार्म

By: May 11th, 2018 12:02 am

पैट में छात्रों का घटा रुझान, प्राइवेट संस्थानों से मोड़ा मुंह

धर्मशाला  — हिमाचल प्रदेश में तकनीकी एजुकेशन प्राप्त करने में छात्रों का रुझान कम हो गया है। प्रदेश भर में पैट प्रवेश परीक्षा के तहत बहुतकनीकी कोर्स की नौ हजार से अधिक सीटें हैं, जबकि इस बार तकनीकी शिक्षा बोर्ड में बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा पैट को मात्र 6436 उम्मीदवारों ने ही आवेदन किया है। इससे पहले वर्ष 2017 में पैट परीक्षा के लिए 6038 छात्रों ने ही आवेदन किया था। ऐसे में अब हिमाचल में लगातार युवाओं ने तकनीकी शिक्षा में दिलचस्पी दिखानी बंद कर दी है। छात्र प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद अधिकतर सरकारी संस्थानों में ही प्रवेश प्राप्त कर रहे हैं, जबकि प्राइवेट संस्थानों से पूरी तरह से मुंह मोड़ लिया है। तकनीकी बोर्ड द्वारा 20 मई को सुबह 10 से एक बजे तक बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा पैट का आयोजन करवाया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट में अपलोड कर दिए गए हैं। वहीं उम्मीदवार रोल नंबर न मिलने पर हेल्प डेस्क के नंबर 82198-71736, 78070-09464 और 78070-09465 पर भी संपर्क कर सकते हैं। राज्य भर में कुछ वर्ष पहले खुले पोलीटेक्नीक कालेजों में छात्रों की संख्या भी काफी अधिक देखने को मिलती थी, लेकिन अब एकाएक तकनीकी शिक्षा से प्रदेश के छात्रों ने मुंह मोड़ लिया है। इसके कारण राज्य भर में कई पोलीटेक्नीक कालेज बंद हो गए  हैं और कई बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं। इस बार सरकारी और प्राइवेट संस्थानों की नौ हजार से अधिक सीटों के लिए मात्र 6436 आवेदन पहुंचे हैं। वहीं सरकारी संस्थानों में स्थान न मिलने पर कई छात्रों द्वारा प्राइवेट में दाखिला प्राप्त न किए जाने की भी सूचना मिल रही है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App