पहला हाईटेक आयुर्वेद अस्पताल तैयार

By: May 21st, 2018 12:05 am

रामपुर बुशहर —पंचकर्मा के लिए केरल पूरे विश्व में प्रसिद्ध है, लेकिन हिमाचल के रामपुर में पूरी सुविधाओं से लैस आधुनिक आयुर्वेद भवन बनकर तैयार हो गया है। इस अस्पताल में पंचकर्मा सहित क्षारसूत्र की सुविधाएं मिलेंगीं। अभी तक प्रदेश में इस तरह का आधुनिक सुविधाओं से लैस होने वाला आयुर्वेद अस्पताल नहीं है। इस अस्पताल को विशेष तौर से पंचकर्मा व क्षारसूत्र के लिए डिजाइन किया गया है। आयुर्वेद विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि जून माह में इस अस्पताल का उद्घाटन हो जाएगा। जिसके बाद एक छत के नीचे पंचकर्मा सहित क्षारसूत्र व अन्य सुविधाएं मिलेंगी। इस अस्पताल का भवन तैयार होने से सबसे अहम बात पंचकर्मा का शुरू करना है। विभाग का कहना है कि इस अस्पताल के भवन को पंचकर्मा के लिए ही डिजाइन किया गया है। यानी अब प्रदेश के लोगों को केरल जाने की जरूरत नहीं। इस भवन के अंतिम कार्य को जांचने के लिए आयुर्वेद विभाग की टीम उपनिदेशक की अगवाई में मौके पर पहुंची। इस टीम में उपनिदेशक डा. कांशीराम मोक्टा, उपमंडलीय आयुर्वेद अधिकारी डा. देवप्रकाश, जिला किन्नौर आयुर्वेद अधिकारी डा. राजेंद्र शर्मा, डा. सचिन मौजूद रहे। टीम ने भवन के हर कमरे को बारीकी से जांचा। टीम ने संतुष्टि जताई कि भवन पूरी तरह से डिजाइन के मुताबिक बना है। साथ ही अस्पताल में हर सुविधा का ख्याल रखा गया है। क्षारसूत्र और पंचकर्मा के लिए जिस तरह के कमरों की आवश्यकता होती है उसे उसी तरह से तैयार किया गया है। उपनिदेशक कांशीराम मोक्टा ने कहा कि अब यह भवन तैयार है। जल्द ही यहां पर सभी मशीनें व आवश्यक सामान भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि अपनी तरफ से यह पहला आयुर्वेद अस्पताल होगा। इसमें आधुनिक मशीनों सहित विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम मौजूद रहेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि जैसे ही अस्पताल काम करना शुरू कर देगा पंचकर्मा और क्षारसूत्र के लिए यहां पर काफी लोग पहुंचेंगे।

केरल पद्धति पर ही बन रहा पंचकर्मा वार्ड

इस अस्पताल में पंचकर्मा के लिए जो वार्ड बनाया गया है उसे केरल की पद्धति को फॉलो कर बनाया जा रहा है। यानी केरल में पंचकर्मा के लिए जो सुविधाएं और एरिया होना चाहिए उसे इस वार्ड में रखा गया है। एक फ्लोर में एक तरफ महिलाओं और दूसरी तरफ पुरुषों के लिए वार्ड बनाए गए हैं।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App