पांच करोड़ से संवरेगी सैंज-देहुरी सड़क

By: May 10th, 2018 12:05 am

 सैंज —जिला कुल्लू के सैंज क्षेत्र के तहत आने वाले देहुरी स्कूल का भवन बच्चों के हवाले हो गया है। बुधवार  को बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र शौरी ने इस भवन का लोकार्पण किया तो साथ ही देहुरी मेले का भी शुभारंभ किया।  इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सैंज से देहुरी तक बनी सड़क का 4.95 करोड़ से जीर्णोद्धार होगा। इसें अलावा देहुरी में भव्य नेचर पार्क बनाने का भी ऐलान किया। उन्होंने बताया कि बंजार विधानसभा क्षेत्र में रोप-वे की संभावनाएं तलाशी जा रही है।  इसके अतिरिक्त उन्होंने सामुदायिक भवन पटेहला के लिए भी तीन लाख की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने इस मौके पर कहा कि भाजपा सरकार को बने हुए अभी महज चार माह हुए हैं और भाजपा सरकार ने विकास की गंगा बहानी आरंभ कर दी है। भाजपा कार्यकारी समिति के पदाधिकारी बनवारी लाल ने कहा कि विधायक सुरेंद्र शौरी हर पंचायत व हर बूथ पर जा रहे हैं और पूरे बंजार विधानसभा क्षेत्र के विकास का खाका तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लंबे समय के पश्चात बंजार विधानसभा क्षेत्र को एक युवा एवं लंबे समय तक चलने वाला नेतृत्व मिला है। इस मौके पर प्रधान गिरधारी लाल ठाकुर, पूर्व प्रधान ज्ञानचंद चौहान, बूथ अध्यक्ष तापे राम, शक्ति केंद्र के अध्यक्ष कुलदीप राणा, युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष हेमराज  पालसरा, योग राज व रोशन लाल पितांबर सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App