पांच महीनों में बनेगी रत्तेवाली की सड़क

By: May 10th, 2018 12:00 am

बरवाला— मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्त्व में वर्तमान सरकार सबका साथ-सबका विकास की तर्ज पर सभी क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य करवा रही है। यह शब्द पंचकूला विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने खंड बरवाला के रत्तेवाली गांव में रत्तेवाली से गणेशपुर तक बनने वाली संपर्क सड़क की आधारशिला रखने उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित करने के दौरान कहे।  इस 2.48 किलोमीटर सड़क का निर्माण हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की ओर से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रत्तेवाली एवं गणेशपुर गांव के निवासियों ने इस रोड़ का बनाने की मांग थी।  उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण पर 47.17 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी और इसका निर्माण कार्य भी पांच महीने की निर्धारित अवधि में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। रत्तेवाली गांव में डेढ करोड़ रुपए की राशि से विकास कार्य करवाएं जा रहे है, जो श्मशानघाट, गलियों का निर्माण, सामुदायिक केंद्र व गांव की फिरनी पर खर्च किए जा रहे है। इसके अलावा 25 लाख रुपए की राशि और नए विकास कार्यों पर खर्च की जाएगी। उन्होंने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का नाम शहीद पृथ्वी सिंह के नाम पर रखा गया है।  उन्होंने काह कि श्यामटू से अंबराला के बीच बहने वाली नदी पर पुल का निर्माण करवाया गया। श्यामटू कलोनी में एक करोड़ रुपए की लागत से सामुदायिक केंद्र का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बरवाला में एक करोड़ की लागत से सामुदायिक केंद्र का निर्माण करवाया गया । इसी प्रकार चार करोड़ रुपए की लागत से उप तहसील भवन तथा बस स्टेंड का निर्माण भी करवाया गया। इस अवसर पर हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी दीपक वर्मा, एसडीओ संजीव कुमार व नवीन कुमार, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल पराशर, मार्केंट कमेटी पंचकूला के चेयरमैन अशोक, बरवाला के उपाध्यक्ष लाला देवीचंद, मंडलाध्यक्ष सुशीला सिंगला, महामंत्री अमरीक सिंह व बलबीर शर्मा, जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा राजबीर बतौड़, राजबीर राठौर, विनोद बंसल, अभिषेक कोशिक, बंसीलाल शर्मा सहित गांव के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी परनिःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App