पांच लाख के गहनों संग नकदी साफ

By: May 17th, 2018 12:05 am

 नूरपुर —नूरपुर शहर के वार्ड तीन में एक मकान में अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए के गहनों संग नकदी पर हाथ साफ  किया। घर की मालिकिन मंगलवार को घर में ताला लगाकर लदोड़ी चली गई । जब शाम को वापस लौटी, तो घर का मेन दरवाजा अंदर से बंद था। अंदर झांकर देखा तो लॉबी में रखा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था।  शातिर नाले के रास्ते घर के पीछे की दीवार को फांद कर अंदर घुसे।  लॉबी में पड़ी अलमारी व साथ लगते दो अन्य कमरों के तालों को तोड़कर चोर पांच लाख रुपए के सोने व चांदी के गहने तथा पांच हजार की नकदी पर हाथ साफ कर गए।  डीएसपी नवदीप सिंह और एसएचओ ओंकार सिंह ने मौके पर जायजा लिया। बुधवार सुबह विधायक राकेश पठानिया भी मौके पर पहुंचे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App