पानी की बूंद-बूंद को तरसे लोग

By: May 29th, 2018 12:05 am

टिब्बा-उटपुर-थाना और सलोहा में चार महीने से पेयजल की दिक्कत

भाखड़ा डैम – नयना देवी विधानसभा क्षेत्र की सलोआ व माकड़ी पंचायतों के गांव खाल टिब्बा, उटपर, थाना, सरन व सलोआ आदि में पेयजल न होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।  बता दें कि ये लोग भाखड़ा विस्थापित हैं तथा सरकार की योजना के लिए अपने घर छोड़ने वाले ये लोग बीते तीन-चार महीनों से पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं। लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। इसके कारण लोगों के रोजमर्रा के कार्य प्रभावित हो रहे हैं, जिस कारण लोगों में आईपीएच विभाग के खिलाफ भारी रोष पनप रहा है। माकड़ी पंचायत के प्रधान संजीव चंदेल, उपप्रधान कुशल कुमार, राकेश, अजय कुमार, मोहन, दिनेश, श्रवण, मुकेश व संजीव आदि ने बताया कि क्षेत्र में प्राकृतिक जल स््रोत सूख चके हैं। कई बार आईपीएच विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को लिखित व मौखिक रूप से पानी की समस्या के बारे में अवगत करवा चुके हैं, लेकिन आज तक आईपीएच विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है। उन्होंने विभाग के इस  कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि विभाग इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने आईपीएच विभाग के आलाधिकारियों से मांग की है कि शीघ्र ही पानी की समस्या का समाधान किया जाए। अन्यथा लोग विभाग के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करने से भी गुजेर नहीं करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी। उधर आईपीएच विभाग के कनिष्ठ अभियंता शुभम कुमार ने बताया कि यह समस्या मोटरों में तकनीकी खराबी व पानी का जल स्तर कम होने से उत्पन्न से हुई है। उन्होंने बताया कि जल स्तर दिन-प्रतिदिन कम हो रहा है, जिस कारण पानी को लिफ्ट करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है व पानी में गाद बढ़ने से मोटरें भी बार-बार खराब हो रही हैं। उन्होंने बताया कि अगर इस समस्या का हल एक या दिन में नहीं हुआ तो लोगों की सहूलियत के लिए पानी के टैंकर मंगवाने पर विचार किया जाएगा।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App