पुलिस के पहरे में टैंकर से पानी

By: May 30th, 2018 12:07 am

शिमला – शिमला में पानी की सप्लाई टैंकरों से जारी है। नगर निगम शिमला द्वारा जनता की प्यास बुझाने के लिए टैंकरों से पानी की सप्लाई दी जा रही है। टैंकरों को देखकर प्यासी जनता में भी पानी भरने के लिए धक्का-मुक्की हो रही है। पानी बांटने के दौरान किसी भी तरह के झगड़े रोकने और व्यवस्था सुनिश्चित बनाए रखने के लिए पुलिस की मौजूदगी में पानी की सप्लाई दी जा रही है। हर टैंकर में एक-एक पुलिस जवान तैनात किया गया है, जो क्षेत्र में पानी आबंटन के समय व्यवस्था संभाले हुए है। हालांकि नगर निगम शिमला द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में टैंकर भिजवाकर पानी की सप्लाई दी जा रही है, जिससे सड़कों के किनारे रहने वाले लोगों को आसानी से पानी मिल रहा है, मगर शिमला के गली-मोहल्लों में भी काफी संख्या में लोग रहते हैं। जिन क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से पानी की सप्लाई करना मुश्किल है। ऐसे में गली-मोहल्लों में रहने वाले लोगों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।

शहर से गांव का रुख

शिमला में भारी पेयजल संकट से जूझ रहे लोगों ने गांव का रुख करना शुरू कर दिया है। शिमला से काफी संख्या में लोग गांव जाने को मजबूर हो गए हैं, जबकि जो अभिभावक अपने बच्चों की पढ़ाई को लेकर शिमला में रह रहे हैं, वे स्कूलों में छुट्टियां होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App