पुलिस को डराकर तस्कर भगाया

By: May 18th, 2018 12:20 am

छतरी में चरस समेत पकड़े युवक को छुड़वाने हथियारों संग आ धमके 30 ग्रामीण

थुनाग— मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का गृह विधानसभा क्षेत्र सराज फिर सुर्खियों में है। बुधवार को छतरी के तहत जोगणीधार में कुछ लोग जबरन पुलिस से एक चरस तस्कर को छुड़ा कर ले गए, जबकि दूसरे आरोपी को पुलिस ने चार किलो साठ ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है।  बताया जा रहा है कि दो व्यक्तियों को चरस के साथ पुलिस ने पकड़ा था, लेकिन कुछ देर में 30 से अधिक ग्रामीण कृषि औजार व अन्य हथियार लेकर आए और पुलिस कर्मियों को घेर लिया। जिसके बाद एक आरोपी ग्रामीणों की मदद से मौके पर से फरार हो गया। ग्रमीणों में न सिर्फ पुरुष शामिल थे बल्कि महिलाएं भी बताई जा रही हैं। जिसके बाद पुलिस ने चरस पकड़ने के मामले के साथ ही ग्रामीणों पर भी आरोपी को भगाने का मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार सराज विधानसभा क्षेत्र के छतरी के साथ लगते जोगणीधार में बुधवार को एसआईयू की टीम गुप्त सूचना पर दिन के समय जा रहे थे तो टीम ने दो पैदल चल रहे व्यक्तियों को शक के आधार पर रोका।   इनकी तलाशी ली गई तो चार किलो साठ ग्राम चरस बरामद हुईर्। इसी दौरान वहां एक व्यक्ति आया और पूरे मामले की वीडियो बनाने लगा। पुलिस ने जब व्यक्ति से वीडियो बनाने का कारण पूछा तो वह वहां से भाग खड़ा हुआ। इसके थोड़ी देर व्यक्ति कुछ और लोगों को भी साथ ले आया। इनमें एक महिला भी शामिल थी। सभी लोगों के पास खेती में इस्तेमाल होने वाले औजार थे। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को धमकाया और जबरन चरस तस्कर के आरोपी को भगा ले गए। एक चरस तस्करी आरोपी जो पुलिस की गिरफ्त में है, उसकी पहचान ताराचंद गांव व डाकघर सुमाकोठी तहसील करसोग के रूप में हुई है। दूसरा आरोपी लेद राम गांव विशलाला डाकघर खुनाची तहसील थुनाग है, जिसे ग्रामीण पुलिस से जबरन छुड़ा कर ले गए। खबर लिखे जाने तक दूसरा आरोपी फरार चल रहा था। चरस तस्करी के आरोप में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत धारा 20, 29 में मामला दर्ज कर लिया है। इसके अलावा सरकारी काम में बाधा डालने पर आईपीसी की धारा 186, 147, 148, 149, 506, 224 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं एसपी मंडी गुरूदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने 4 किलोग्राम से अधिक चरस बरामद की है। इसके साथ ही एक आरोपी को ग्रामीण भगा ले गए हैं। आरोपी की तलाश की जा रही है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App