पृथी पाल सिंह भरमौर के नए एसडीएम

By: May 15th, 2018 12:10 am

भरमौर —एसडीएम भरमौर के रूप में सोमवार को पृथी पाल सिंह ने कार्यभार संभाल लिया है। इससे पूर्व वह उना में बतौर एसडीएम सेवाएं दे चुके हैं। हाल ही में प्रदेश सरकार ने उन्हें एसडीएम भरमौर तैनात किया है। सोमवार को उन्होंने यहां पर कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्र भरमौर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की दिशा में कार्य किया जाएगा। चूंकि यहां पर धार्मिक और साहसिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। अलबत्ता पर्यटन के जरिए स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मुहैया करवाने की दिशा में प्रशासन की ओर से प्रयास किए जाएंगे। एसडीएम ने कहा कि क्षेत्र की मुख्य सड़कों समेत संपर्क सड़कों पर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए भी विभाग को कड़े निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सड़क पर भू-स्खलन होने या किसी अन्य वजह से बंद होने की स्थिति में यात्रियों को तुरंत राहत प्रदान कर उसकी बहाली के निर्देश भी दिए जाएंगे। साथ ही सड़क के संवेदनशील स्थानों पर विभाग और एनएच प्रबंधन को मशीनरी तैनात करने को भी कहा जाएगा, ताकि सड़क के बंद होने पर समय रहते यातायात व्यवस्था बहाल करवाई जा सके। गौरतलब है कि पृथी पाल सिंह पूर्व में भरमौर में बतौर तहसील कल्याण अधिकारी के पद पर भी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App