पेट्रोल-डीजल के दामों का हल जल्द

By: May 24th, 2018 12:06 am

नई दिल्ली—  पेट्रोल-डीजल की कीमतों के आसमान छूने से देश भर में लोगों की नाराजगी के बीच सरकार ने बुधवार को कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उठा-पठक के मद्देनजर इस समस्या का दीर्घकालिक हल निकाला जा रहा है। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने एक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि डीजल और पेट्रोल की बढती कीमतों को लेकर सरकार चिंतित है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों से सरकार का नियंत्रण मोदी सरकार ने ही हटाया था और इसके बाद से तेल कंपनियां ही इसका निर्धारण कर रही हैं। इसके बाद से पेट्रोल की कीमतें कई बार काफी कम भी हुई हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उठा पटक के मद्देनजर सरकार इस समस्या के दीर्घावधि समाधान पर विचार विमर्श कर रही है और इससे संबंधित निर्णय की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि कुछ इंतजार कीजिए सरकार इसका समाधान करेगी और सभी संशय दूर किए जाएंगे।  विधि एवं न्याय मंत्री ने साथ ही कहा कि यह भी सच्चाई है कि पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले तमाम करों से मिलने वाला पैसा देश के विकास में लगाया जा रहा है। इसी पैसे से हाई-वे, एम्स, डिजिटल योजना और अन्य ढांचागत विकास कार्य किये जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें रिकार्ड स्तर पर पहुंच गई हैं और इसे लेकर लोगों में भारी नाराजगी है। राजधानी दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल 30 पैसे और मंहगा होकर 77 रुपए प्रति लीटर को पार कर गया, जबकि वहीं मुम्बई में दाम 85 रुपए प्रति लीटर को छू गया। चार बड़े महानगरों में पेट्रोल की सर्वाधिक कीमत मुंबई में है। मुम्बई में पेट्रोल की कीमत बुधवार को 22 पैसे प्रति लीटर और बढकर 84.99 रुपए प्रति लीटर हो गई। यहां डीजल भी सबसे मंहगा 72.76 रुपए प्रति लीटर है। दिल्ली में दोनों ईंधन की कीमत सबसे कम है। यहां पेट्रोल 77.17 और डीजल 68.34 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App