पेयजल-सिंचाई सुविधा के लिए 2572 करोड़

By: May 20th, 2018 12:20 am

गोहर, पंडोह –मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सराज विधानसभा क्षेत्र के केलोधार की जनसभा में कहा कि राज्य सरकार ने वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान लोगों को पेजयल तथा सिंचाई सुविधाएं देने के लिए 2572 करोड़ का प्रावधान किया है। सरकार के प्रयास हैं कि अधिक से अधिक क्षेत्र को सिंचाई सुविधा के अंतर्गत लाया जाए, ताकि किसान पारंपरिक फसलों के बजाय फसल विविधीकरण को अपनाकर अपनी आर्थिकी सुदृढ़ कर सकें। सरकार ऐसे क्षेत्रों के विकास को प्राथमिकता देगी, जिनकी अभी तक अनदेखी ही हुई है। इससे पहले सीएम ने धरोट में भी जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने कहा कि सरकार ने सड़कों के उपयुक्त रखरखाव तथा पक्का करने के लिए 200 करोड़ आबंटित किए हैं, ताकि यात्रियों की आवाजाही सुविधाजनक हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य का संतुलित व चहुंमुखी विकास सुनिश्चित बनाना प्रदेश सरकार की मुख्य प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि 25 करोड़ से पंडोह-कांडा सड़क का विस्तार व सुधार किया जाएगा। राज्य सरकार सुनिश्चित कर रही है कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता मिले, क्योंकि राज्य की 90 प्रतिशत आबादी गांवों में रहती है। इस अवसर पर आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह, सांसद रामस्वरूप शर्मा, विधायक विनोद कुमार, प्रवक्ता अजय राणा, उच्च शिक्षा निदेशक अमर देव, मंडलाध्यक्ष शेर सिंह, राज्य सहकारी बैंक की निदेशक रजनी ठाकुर और जिला के अधिकारी उपस्थित रहे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App