पोस्टर मेकिंग के माहिरों को ‘दिव्य हिमाचल’ का सैल्यूट

By: May 26th, 2018 12:10 am

पांवटा साहिब के गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में बंटे सम्मान, शिक्षा मंत्री के ओएसडी मामराज पुंडीर ने बांटे पुरस्कार

पांवटा साहिब —पांवटा साहिब के विभिन्न स्कूलों में ‘दिव्य हिमाचल’ की ‘सेव एन्वायरमेंट, सेव लाइफ’ विषय पर आयोजित की गई पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का शुक्रवार को यहां के गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के सभागार में पारितोषिक वितरण समारोह और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम मंे पांवटा क्षेत्र मंे एक दर्जन सरकारी व निजी स्कूलों के करीब 300 बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिक्षा मंत्री के ओएसडी मामराज पुंडीर ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का प्रण लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम मंे विशिष्ट अतिथि के तौर पर गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के निदेशक बीएस सैणी ने भी शिरकत कर बच्चों को संदेश दिया। मुख्यातिथि के कार्यक्रम मंे पहुंचने पर बुके भेंटकर दिव्य हिमाचल के जिला ब्यूरो प्रमुख रमेश पहाडि़या ने स्वागत किया। उसके बाद अतिथियों ने कार्यक्रम स्थल पर लगे बच्चों के पोस्टरों को निहारा और बच्चों के प्रयासों की सराहना की। मंच संचालन करते हुए जीवन प्रकाश जोशी ने अतिथियों का स्वागत किया। उसके बाद मुख्यातिथि मामराज पुंडीर और अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। तत्त्पश्चात सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। उसके बाद कन्या पाठशाला पांवटा की छात्राओं ने वंदे मातरम और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। तत्त्पश्चात दिव्य हिमाचल के ब्यूरो रमेश पहाडि़या ने दिव्य हिमाचल के पोस्टर मेकिंग समेत अन्य इवेंट के बारे में जानकारी दी, जिसमें दिव्य हिमाचल के वेब टीवी के क्षेत्र मंे भी विस्तार की जानकारी भी शामिल रही। तदोपरांत सेवा भारती के जिला सिरमौर के प्रेजिडेंट डा. एसपी खेड़ा ने बच्चों को पर्यावरण प्रदूषण के दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की और पेड़ लगाकर पर्यावरण बचाने का बच्चों से आह्वान किया। उसके बाद मुख्यातिथि को दिव्य हिमाचल ने स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। विशेष अतिथि बीएस सैणी ने प्रत्येक स्कूल के प्रथम स्थान पर रहने वाले विद्यार्थी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उसके बाद मुख्यातिथि द्वारा दिव्य हिमाचल के इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सहयोगी उद्योग इकाई, सामाजिक संस्थाएं व स्कूलों के प्रतिनिधि को सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि द्वारा पोस्टर मेकिंग कंपीटीशन के तीन फाइनल नाम चयनित करने वाले जजों इंदिरा तोमर सीएचटी, पूर्व डीएम मनमोहन सिंह और सुरजीत सिंह को भी सम्मानित किया गया। पर्यावरण संरक्षण पर बच्चों को लेक्चर देने वाले डा. एसपी खेड़ा को भी मुख्यातिथि के द्वारा दिव्य हिमाचल ने सम्मान दिया। उसके बाद बेस्ट थ्री पोस्टर के विजेता तीन विद्यार्थियों को भी दिव्य हिमाचल द्वारा मुख्यातिथि के हाथों सम्मानित किया गया। इस दौरान दुग्गल केरियर पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य आरके दुग्गल, डीएवी सिरमौर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रदीप गुप्ता, विद्यापीठ स्कूल के प्रधानाचार्य एनएम वर्मा, गुरु नानक मिशन स्कूल की प्रधानाचार्य देविंद्र साहनी, इवेंट के लीड स्पोंसर लेबोरेट फार्मा के प्रतिनिधि, फार्मा फोर्स लैब के प्रतिनिधि जेसी सागवाल, विज्ञानाध्यापक संघ के प्रदेश प्रधान अजय शर्मा, जिला प्रधान मोहन लाल शर्मा, सीएचटी इंदिरा चौहान, जीवन जोशी, विशारद सिंह, दून प्रेस क्लब के महासचिव श्याम लाल पुंडीर समेत विशेष रूप से गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब, दि स्कॉलर्स होम स्कूल जामनीवाला पांवटा साहिब, नेशनल पब्लिक स्कूल जामनीवाला पांवटा साहिब, बीकेडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल देवीनगर पांवटा, दुग्गल केरियर स्कूल पांवटा साहिब, बीबीजीत कौर स्मारक सीनियर सेकेंडरी स्कूल पांवटा साहिब, विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल केदारपुर पांवटा साहिब, दून वैली पब्लिक स्कूल भांटावाली, सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय, रावमा पाठशाला कन्या पांवटा साहिब आदि के प्रतिनिधि मौजूद रहे। दिव्य हिमाचल से मार्केटिंग प्रभारी सिरमौर प्रवीण शर्मा और कलेक्शन प्रभारी विजय कुमार भी मौजूद रहे।

कंपीटीशन में ये बच्चे रहे अव्वल

‘दिव्य हिमाचल’ के इस पोस्टर मेकिंग व जागरूकता कार्यक्रम में पोस्टर मेकिंग मंे हर स्कूल से चुने गए बेस्ट थ्री पोस्टरों को एकत्रित कर जजों के पैनल से उनकी परख करवाई गई। करीब 40 पोस्टरों को इस पैनल ने परखा, जिसमें से बेस्ट थ्री का चयन किया गया। यह बेस्ट थ्री बीबीजीत कौर स्मारक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की सिमरन कौर, गुरु नानक मिशन स्कूल की मुस्कान और कन्या पाठशाला पांवटा साहिब की प्रेरणा ठाकुर रही। ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा उक्त तीनों प्रतिभाओं को अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस का स्मृति चिन्ह के साथ-साथ कैश प्राइज भी दिया गया। ‘दिव्य हिमाचल’ ने एक दर्जन स्कूलों में स्कूली स्तर पर प्रथम रहे प्रतिभागी को भी स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

300 बच्चों को बांटे पौधे

कार्यक्रम में सामाजिक संस्था सेवा भारती सिरमौर के सहयोग से ‘दिव्य हिमाचल’ ने 300 छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रजाति के पौधे वितरित किए गए। सेवा भारती के जिला प्रभारी डा. एसपी खेड़ा ने ‘दिव्य हिमाचल’ से आग्रह किया कि वह अपने इवेंट में बच्चों को पौधे बांटे, जिसे सहर्ष स्वीकार करते हुए बच्चों को पौधे बांटे गए। साथ ही बच्चों से आह्वान किया गया कि वह इन पौधों को कामयाब करें और पर्यावरण संरक्षण में अपना सहयोग जारी रखें।

इन स्कूलों में हुई पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता

‘दिव्य हिमाचल’ अखबार द्वारा पांवटा के विभिन्न स्कूलों में सेव एन्वायरमेंट सेव लाइफ विषय पर कन्या स्कूल पांवटा सहित पब्लिक स्कूलांे मंे गुरु नानक मिशन स्कूल, दि स्कॉलर्स होम स्कूल, बीकेडी स्कूल, बीबीजीत कौर स्मारक विद्यालय, सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय, नेशनल पब्लिक स्कूल, विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दून वैली स्कूल, डीएवी स्कूल, डिवाइन विज्डम स्कूल माजरा व दुग्गल कैरियर स्कूल पांवटा साहिब आदि मंे छठी से जमा दो तक के बच्चों के बीच पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता करवाई गई। यह प्रतियोगिता 15 से 23 मई तक आयोजित हुई। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को पेंटिंग के प्रति प्रोत्साहित करने के साथ-साथ उन्हंे पर्यावरण प्रदूषण दुष्परिणामों के प्रति सचेत करना और पर्यावरण संरक्षण के प्रति उन्हें जागरूक करना भी रहा। कार्यक्रम के अंत मंे सभी बच्चों को रिफ्रेशमेंट वितरित की गई।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App